img-fluid

फैशन को लेकर Urfi Javed ने फिर ढाया कहर, शरीर पर सिर्फ पंखे आए नजर

January 16, 2023

मुंबई (Mumbai)। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का जैसे ही नाम सामने आता है, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद की जाए, उनके अजीब से रवैये के साथ सबसे निराला फैशन सेंस (fashion sense). एक बार फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ऐसे अवतार में कदम रखा है कि लोग उनपर सिंसकी ले रहे हैं! इस बार उन्होंने बैकलेस टॉप (backless top) पहना हुआ है, लेकिन ये टॉप कपड़े से नहीं बल्कि पंखों से बना हुआ है।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) बोल्ड कपड़े पहनने की वजह से पहचानी जाती हैं। अगर कहा जाए कि इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब तक के अपने सबसे ऊलजलूल फैशन के साथ नजर आ रही हैं तो यह गलत नहीं होगा, क्योंकि इस बार की ताजा तस्वीरों में उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर सिर्फ नीले रंग के पंख शरीर से चिपकाए हुए हैं। ये तस्वीरें देख हर किसी के होश उड़ गए। कपड़े नहीं बल्कि पंखों से बना एक टॉप (Top) के तरह शरीर पर डाला हुआ है। ये टॉप पंखों (backless top) की तरह हैं, लेकिन इसे पहनकर उर्फी खुद भी चारों ओर से अपने शरीर को छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. देखिए ये वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


अदाकारा की ये बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। अपने बोल्ड लुक से फैंस को हर बार जोर का झटका देने वाली अदाकारा उर्फी जावेद का ये अवतार एक बार फिर फैंस के बीच खलबली मचाने लगा है। अदाकारा उर्फी जावेद की ये तस्वीरें फैंस को हैरान कर गई हैं। इस बार अदाकारा ने अपनी हया छुपाने के लिए नीले रंग के पंखों का इस्तेमाल किया है। ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

बता दें कि उर्फी पहली बार 2016 के टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में दिखाई दीं, उसके बाद ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ में दिखाई दीं. वह ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Jan 16 , 2023
16 जनवरी 2023 1. गोल-गोल मैं घूम रही, गोल-गोल काटू चक्कर। सब कहते मुझको माता, फिर भी रखें कदमों पर। उत्तर. …….धरती 2. कोई कहे मुझको आंसू, कोई कहे मुझको मोती। सरिसर्प मुझे चाट लेटे, मैं जब भी पत्तों पर होती। उत्तर………ओस  3. गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved