• img-fluid

    ऊलजलूल फैशन को लेकर उर्फी जावेद हो रही ट्रोल, जंजीरों से बनाया बैकलेस टॉप देखें वीडियो

  • March 11, 2022

    मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का जैसे ही नाम सामने आता है, हम जानते हैं कि क्या उम्मीद की जाए, उनके अजीब से रवैये के साथ सबसे निराला फैशन सेंस(fashion sense). एक बार फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने घर से बाहर ऐसे अवतार में कदम रखा है कि लोग उनपर भड़क उठे हैं. इस बार उन्होंने बैकलेस टॉप(backless top) पहना हुआ है. लेकिन ये टॉप कपड़े से नहीं बल्कि जंजीरों से बना हुआ है.
    अगर कहा जाए कि इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब तक के अपने सबसे ऊलजलूल फैशन के साथ नजर आ रही हैं तो यह गलत नहीं होगा. क्योंकि इस बार उन्होंने कपड़े नहीं बल्कि कुछ लोहे की जंजीरों को एक टॉप(Top) के तरह शरीर पर डाला हुआ है. ये जंजीरें बैकलेस टॉप (chains backless top) की तरह हैं, लेकिन इसे पहनकर उर्फी खुद भी चारों ओर से अपने शरीर को छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. देखिए ये वीडियो…



     

    हमेशा की तरह, उनके अनोखे स्टाइल मंत्र ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा और लोगों ने उन्हें आउटफिट के लिए ट्रोल किया. यह वीडियो सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. जिसके बाद एक ने कमेंट में लिखा है, ‘इसके पोस्ट अपलोड करना बंद करो,’ एक यूजर ने कहा, ‘बेचारी कपड़े घर भूल आई चेन से काम चला रही है.’ एक नेटीजन ने कहा, ‘वाह .. कपड़े खत्म हो गए दीदी के सारे, कट कर जो दिए .. अब ज्वेलरी शो है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘करना क्या चाहते हो?’
    हाल ही में उर्फी और राखी सावंत ने कैमरे के लिए एक साथ पोज दिए और उनकी हरकतों के लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. वीडियो में राखी ने खुद एक ड्रिंक पीने से पहले उर्फी को एक गिलास उसी ड्रिंक को पिलाया. दोनों ने एक साथ पार्टी में शिरकत करते हुए रिवीलिंग आउटफिट पहने थे. नेटिजन्स ने इस वीडियो पर खूब ट्रोल किया था.
    काम के मोर्चे पर, उर्फी पहली बार 2016 के टीवी शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में दिखाई दीं, उसके बाद ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ में दिखाई दीं. वह ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी नजर आ चुकी हैं.

    Share:

    शमिता शेट्टी और राकेश बापट हो गए अलग?, क्‍या हुआ ऐसा सामने आकर एक्‍ट्रेस ने तोड़ी चुप्‍पी

    Fri Mar 11 , 2022
    मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की जोड़ी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने कई दिल जीते और शो के बाद उनका रोमांस (romance) और मजबूत होता गया. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) के अपने रोमांस के मामले में काफी बेबाक रहे हैं. वे बहुत प्यार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved