• img-fluid

    ‘अनुपमां’ फेम पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं Urfi Javed, इतनी सी बात पर कर लिया था ब्रेकअप

  • November 19, 2021

    डेस्क। बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। उर्फी अक्सर कुछ ऐसा आउटफिट पहने हुए नजर आती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। उर्फी जावेद की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं और इसी वजह से लोग उर्फी के कपड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं रहते हैं।

    ऐसे में उर्फी जावेद को कई बार अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल होना पड़ा है। लेकिन आज बात उर्फी जावेद की पर्सनल लाइफ की होगी। काफी कम लोग जानते हैं कि उर्फी जावेद सीरियल ‘अनुपमां’  फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं और पारस उर्फी को लेकर सीरियस भी थे।

    ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
    पारस कलनावत और उर्फी जावेद की मुलाकात साल 2017 में सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ के सेट पर हुई थी। यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और कुछ ही समय में उर्फी और पारस ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। शुरुआती दिनों में दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट बनाए रखा और फिर बाद में दोनों ने इसे पब्लिक कर दिया था।


    9 महीने में हुआ ब्रेकअप
    माना जाता है कि पारस अपने इस रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उर्फी जावेद और पारस कलनावत का रिश्ता ज्यादा लंबा चल नहीं पाया। हैरानी की बात ये है कि दोनों का रिश्ता महज 9 महीने में टूट गया था। उर्फी जावेद ने पारस से अचानक ब्रेकअप कर दिया था और एक्ट्रेस के इस फैसले ने पारस को भी हैरान कर दिया था।

    उर्फी ने बताई थी ब्रेकअप की वजह    
    उर्फी जावेद ने पारस संग ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। उन्होंने मीडिया संग बातचीत में बताया था कि वह और पारस कलनावत एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। पारस को लोगों से मिलना बिल्कुल पसंद नहीं है और एक्ट्रेस पार्टी लव हैं। इतना ही नहीं, पारस नॉनवेज नहीं खाते हैं और उर्फी को नॉनवेज काफी पसंद है। इस दौरान उर्फी ने अपनी और पारस की जोड़ी को अपोजिट पेयर बताया था और कहा था कि ऐसी स्थिति में ब्रेकअप करना ही सही था।

    Share:

    मालवा में मौसम का मिजाज बदला, 4 दिन आसमान में बादल व हलकी बारिश के आसार

    Fri Nov 19 , 2021
    बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात …ठंड की सरसराहट बढ़ी इंदौर। मौसम (Season) का मिजाज हवा की गति के साथ बदलता है। एक बार फिर कल शाम को दक्षिण (south) की हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) में बने चक्रवात का असर मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) के मौसम में नजर आया। आज सुबह इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved