img-fluid

मप्र में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी और एनपीके खाद उपलब्धः कृषि मंत्री पटेल

October 27, 2021

– काला-बाजारी करने वालों के विरूद्ध दर्ज कराएं एफआईआर

भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद के लिए किसान परेशान हैं और वितरण केन्द्रों के चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेशभर में खाद के लिए धरने प्रदर्शन किये गए। इसी बीच प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने राज्य में पर्याप्त खाद की उपलब्धता का दावा किया है।

कृषि मंत्री पटेल ने मंगलवार देर शाम जारी अपने बयान में बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 3 लाख 18 हजार 263 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि एक लाख 31 हजार 454 मीट्रिक टन डीएपी और एक लाख 4 हजार 590 मीट्रिक टन एनपीके भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि विगत 3-4 दिन में ही यूरिया, एनपीके और डीएपी के 26 रैक लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 2-3 दिनों में 21 रैक यूरिया, एनपीके और डीएपी पहुँचने वाला है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान भाई कानून अपने हाथ में नहीं लें, उर्वरकों की आपूर्ति सतत जारी है।

कृषि मंत्री पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उर्वरकों की काला-बाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर एफआईआर भी दर्ज करावें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि खाद की आपूर्ति निचले स्तर तक करें, जिससे सभी को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके। उन्होंने बताया है कि विगत 3-4 दिन में यूरिया के 9 रैक आ चुके हैं और आगामी दो-तीन दिनों में 6.5 रैक यूरिया आने वाला है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डीएपी के 9 रैक आ चुके हैं, जबकि आगामी दो-तीन दिनों में 5 रैक और पहुँचने वाले हैं। एनपीके के भी 8 रैक आ चुके हैं, जबकि 10 रैक और आने वाले हैं। उपलब्धता के अनुसार नियमित रूप से जिलों को यूरिया, डीएपी और एनपीके पहुँचाया जा रहा है, जो कि सहकारी संस्थाओं के साथ ही निजी संस्थानों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।

कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि वर्तमान में कुल 3 लाख 18 हजार 263 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसमें रिटेलर के पास एक लाख 56 हजार 117 मीट्रिक टन, होल सेलर के पास एक लाख 13 हजार 106 मीट्रिक टन, कम्पनी, वेयरहाउस एवं कम्पनी जीआईटी के पास 30 हजार 580 मीट्रिक टन और होल सेलर जीआईटी के पास 18 हजार 460 मीट्रिक टन यूरिया है। इसी प्रकार डीएपी भी एक लाख 31 हजार 454 मीट्रिक टन उपलब्ध है, जिसमें रिटेलर के पास 53 हजार 249 मीट्रिक टन, होल सेलर के पास 42 हजार 644 मीट्रिक टन, कम्पनी, वेयरहाउस एवं कम्पनी जीआईटी के पास 24 हजार 700 मीट्रिक टन और होल सेलर जीआईटी के पास 10 हजार 860 मीट्रिक टन डीएपी है। श्री पटेल ने बताया कि वर्तमान में एनपीके खाद भी एक लाख 4 हजार 590 मीट्रिक टन उपलब्ध है। इसमें रिटेलर के पास 35 हजार 875 मीट्रिक टन, होल सेलर के पास 30 हजार 345 मीट्रिक टन, कम्पनी, वेयरहाउस एवं कम्पनी जीआईटी के पास 32 हजार 610 मीट्रिक टन और होल सेलर जीआईटी के पास 5 हजार 760 मीट्रिक टन एनपीके है।

कृषि मंत्री ने बताया कि अक्टूबर माह में अब तक 2 लाख 79 हजार मीट्रिक टन यूरिया, 2 लाख 3 हजार मीट्रिक टन डीएपी और 86 हजार मीट्रिक टन एनपीके वितरित किया जा चुका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रीवाः जनता के आशीर्वाद से मिलती है कार्य करने की ऊर्जा : गिरीश गौतम

Wed Oct 27 , 2021
रीवा। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सात दिवसीय जनसंपर्क यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न गांवों के लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनता के आशिर्वाद से मुझे कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। आप सबके सहयोग से ही देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved