बोकारो: झारखंड के बोकारो स्थित मध्य विद्यालय अगरडीह (Middle School Agardih located in Bokaro, Jharkhand) को उर्दू स्कूल बना दिया गया है. यह स्कूल रविवार को खुलता है और शुक्रवार को बंद रहता है. जबकि शिक्षा विभाग (education Department) की सूची में यह विद्यालय उर्दू विद्यालय (Urdu School) के रूप में नामित नहीं है. यह विद्यालय वर्ष 1988 से उर्दू विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है. उससे पहले प्राथमिक विद्यालय (primary school) हुआ करता था. वर्ष 2004 में इसे उत्क्रमित करते हुए मध्य विद्यालय बना दिया गया.
यह विद्यालय अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में होने की वजह से स्थापना काल से ही यहां शुक्रवार को छुट्टी रहती है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसीबुल रहमान ने बताया कि इनकी पदस्थापना स्थापना काल से ही वे यहां हैं. जब उनको यहां पदस्थापित किया गया था, उस वक्त भी प्राथमिक विद्यालय अगरडीह उर्दू के नाम से ही पदस्थापित किया गया था.
उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा एक पत्र भेजा गया था जिसमें यह विद्यालय उर्दू की सूची में शामिल नहीं है. विभाग की ओर से उर्दू होने का प्रमाण मांगा गया है तो कई प्रमाण विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. उनका कहना है कि अगर विभाग शुक्रवार को खोलने और रविवार को बंद करने का आदेश देती है तो हम इस पर आदेश का पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्रों की संख्या अधिक है. विद्यालय की जांच शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved