नई दिल्ली। टेक कंपनी Urban ने भारत (India) में अपनी नई स्मार्टवॉच Urban Pro Z को लॉन्च कर दिया है, जो कॉलिंग फीचर के साथ आती है. वॉच का डिजाइन भी शानदार है. वॉच में बड़ी स्क्रीन और कई एक्सरसाइज मोड्स के साथ आती है. वॉच को तीन कलर में उतारा गया है. आइए जानते हैं Urban Pro Z की कीमत (Urban Pro Z Price In India) और फीचर्स…
Urban Pro Z की कीमत (Price)
Urban Pro Z की भारत में कीमत 2,999 रुपये है. वॉच को तीन कलर (ग्रे, ब्लू और ब्लैक) में पेश किया गया है. इसको अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. वॉच 1 साल की वारंटी के साथ आती है.
Urban Pro Z स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
Urban Pro Z में 1.85 इंच का फुल एचडी टच डिस्प्ले मिलता है. रेगुलर यूज के हिसाब से इस वॉच को तैयार किया गया है. वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. वॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइज्ड फेस और 120 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड्स मिलते हैं. यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है जिसके माध्यम से यह कॉल पिक करने और कॉल करने को पूरा करती है. वॉच में AI वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है.
Urban Pro Z में स्क्वेयर डायल मिलता है. वॉच काफी लाइट और स्टाइलिश है. वॉच को IPX67 रेटिंग मिली है, यानी वॉच पानी और पसीने से खराब नहीं होगी. इसमें बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और माइक्रोफोन मिलता है, जिससे ब्लूटूथ से आसानी से बातचीत की जा सकती है. कंपनी ने बैटरी को लेकर कुछ नहीं बताया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved