गुना। शांतिपूर्णं एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न कराये जाने की तैयारियों के सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक पंकज वास्तव, अपर कलेक्टर (आईएएस) आदित्य सिंह द्वारा आज नगर परिषद आरोन, कुम्भराज, मधुसूदनगढ़ एवं चांचौडा-बीनागंज स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा वंदना राजपूत, एसडीओ पुलिस, तहसीलदार, सीएमओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर परिषद आरोन का भ्रमण कर पुराने हायर सेकण्डरी के 05 मतदान केंद्र, पुरानी मण्डी स्थित मतदान केंद्र, जनपद स्थित 2 मतदान केंद्रों, खुले हुए 2 मतदान केंद्र सहित 10 मतदान केंद्र एवं स्ट्रांग रूम तथा चांचौड़ा के आईटीआई भवन नगर परिषद में स्थित मतगणना स्थल एवं सामग्री वितरण स्थल, आदर्श मतदान केंद्र कन्या विद्यालय, पीजी कॉलेज चांचौड़ा एवं सराय में 4 संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बारिश को देखते हुए आने-जाने के रास्ते, दिव्यांगों के लिए रेंप, मतदान दलों के भोजन, पानी, विद्युत व्यवस्था आदि सुविधाओं के संबंध में मतदान दल से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
…अब भारतेंदु यादव होंगे मधुसुदनगढ सेक्टर मजिस्ट्रेट आदेश जारी
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिए द्वितीय चरण के मतदान 13 जुलाई 2022 हेतु कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्वक निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए. द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए (नगर परिषद मधुसूदनगढ़) के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। उक्त जारी आदेश में उन्होंने आशिक संशोधन करते हुए नगर पालिका परिषद मधुसुदनगढ़ के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट जी. एस. बैरवा तहसीलदार बमोरी के स्थान पर भारतेंदु यादव नायब तहसीलदार बमोरी को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (न.पा.) के नियंत्रण तथा निर्देशन में कार्य सम्पादित करने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन सघन भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved