img-fluid

नगरीय निकाय: सिरोंज सहित शमशाबाद, लटेरी और कुरवाई में मतदान आज

July 13, 2022

  • चार जनपदों में 100 मतदान केन्द्रों पर 71252 इव्हीएम पर आज डलेंगे वोट

विदिशा। नगरीय निकाय के द्वितीय चरण का मतदान बुधवार 13 जुलाई की सुबह सात बजे से शुरू होगा। द्वितीय चरण में विदिशा जिले की नगरपालिका परिषद सिरोंज तथा नगर पंचायत परिषद शमशाबाद, लटेरी एवं कुरवाई के कुल 100 मतदान केन्द्रों पर 71252 मतदाता ईव्हीएम से अपने मतो का प्रयोग करेंगे।
नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत निकाय क्षेत्र के मतदाता अपने मतो का प्रयोग ईव्हीएम के माध्यम से करेंगे। मतदाता नियत मतदान केन्द्र पर पहुंचकर पार्षद अभ्यर्थियों को मतदान करेंगे। बैलेट यूनिट पर अंतिम अभ्यर्थी के नाम व चुनाव चिन्ह पश्चात नोटा इनमें से कोई नहीं भी अंकित होगा। बताया गया कि सफल सुगम मतदान हेतु सिरोंज नगर पालिका परिषद आम निर्वाचन में 47 मतदान केंद्रों हेतु कुल 47 मतदान दल कुल 207 कर्मचारी, कुरवाई नगर परिषद आम निर्वाचन में 18 मतदान केंद्र हेतु कुल 18 मतदान दल कुल 80 कर्मचारी, लटेरी नगर परिषद आम निर्वाचन में 20 मतदान केंद्र हेतु कुल 20 मतदान दल कुल 88 कर्मचारी तथा शमशाबाद नगर परिषद आम निर्वाचन में 15 मतदान केंद्र हेतु कुल 15 मतदान दल कुल 33 कर्मचारी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए हैं।
दल के परिवहन हेतु सिरोंज नगर पालिका परिषद आम निर्वाचन में कुल 20 वाहन, कुरवाई नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 9 वाहन, लटेरी नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 7 वाहन तथा शमशाबाद नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 8 वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नगरीय निकाय के आम निर्वाचन तहत द्वितीय चरण का मतदान ईव्हीएम के माध्यम से सम्पन्न होगा। इस हेतु नगर पालिका परिषद सिरोंज में कुल 47 मतदान केंद्र हेतु 47 ईव्हीएम आवंटित की गई हैं तथा 40 मशीन प्रति वार्ड दो मशीन के मान से रिजर्व में रखी गई है तथा 26 मशीन अतिरिक्त रिजर्व में रखी गई है आवश्यकता लगने पर जिनका उपयोग किया जाएगा। कुरवाई नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 18 मतदान केंद्र हेतु अ_ारह ईव्हीएम आवंटित की गई है तथा 15 मशीन प्रति वार्ड एक मशीन के मान से रिजर्व में रखी गई है तथा 14 मशीन अतिरिक्त रिजर्व में रखी गई हैं।



लटेरी नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 20 मतदान केंद्र हेतु 20 ईव्हीएम आवंटित की गई है तथा 15 मशीन प्रति वार्ड एक मशीन के मान से रिजर्व रखी गई है तथा 14 मशीन अतिरिक्त रिजर्व में रखी गई है।
शमशाबाद नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 15 मतदान केंद्र हेतु 15 ईव्हीएम आवंटित की गई है तथा 15 मशीन प्रति वार्ड एक मशीन के मान से रिजर्व में रखी गई है तथा 19 मशीन अतिरिक्त रिजर्व में रखी गई है।
मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन करने हेतु सिरोंज नगर पालिका परिषद आम निर्वाचन में कुल 5 सेक्टर आफिसर, कुरवाई नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 3 सेक्टर ऑफिसर, लटेरी नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 3 सेक्टर ऑफिसर तथा शमशाबाद नगर परिषद आम निर्वाचन में कुल 2 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि नगर पालिका परिषद सिरोंज एवं नगर परिषद कुरवाई, लटेरी और शमशाबाद में नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु कुल 71252 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। श्रीमती गर्ग ने बताया कि सिरोंज नगर पालिका परिषद हेतु कुल 36711 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 18883 पुरुष एवं 17827 महिला एवं एक अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार नगर परिषद कुरवाई हेतु कुल 11465 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें 5903 पुरुष एवं 5562 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद लटेरी हेतु कुल 14118 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें 7242 पुरुष एवं 6873 महिला एवं तीन अन्य मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद शमशाबाद हेतु कुल 8958 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 4528 पुरुष एवं 4430 महिला मतदाता शामिल हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिरोंज नगर पालिका परिषद निर्वाचन में 77 पुलिस बल एवं कुरवाई नगर परिषद में 31 पुलिस बल, लटेरी में 32 पुलिस बल, शमशाबाद में 31 पुलिस बल के साथ सिरोंज नगर पालिका परिषद, नगर परिषद कुरवाई, लटेरी शमशाबाद में आवश्यकतानुसार सेक्टर मोबाइल एवं प्रत्येक सेक्टर ऑफिसर के साथ दो वनरक्षक प्रत्येक सेक्टर में नियुक्त किए गए हैं। साथ ही सिरोंज नगर पालिका परिषद, नगर परिषद क्रमश: कुरवाई, लटेरी, शमशाबाद में आम निर्वाचन हेतु आवश्यकतानुसार होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।

Share:

बारिश ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

Wed Jul 13 , 2022
लोगों के घरों में घुसा पानी क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार को भोग रही है आम जनता नसरुल्लागंज। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया क्षेत्र में ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज आम जनता परेशान है बारिश के कारण लोगों का जीना दूभर हो रहा है कारण नसरुल्लागंज से वासुदेव जोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved