नई दिल्ली। दाल हमारी डाइट का अहम हिस्सा है जिसका सेवन हम अपने हर मील में करना पसंद करते हैं। अरहर, मसूर, उड़द सभी दालों के अपने बेहतरीन फायदे होते हैं, लेकिन इन दालों में उड़द की दाल सेहत (Health) के लिए बेहद फायदेमंद है। उड़द की दाल छिलकों के साथ और बिना छिलकों के भी इस्तेमाल की जाती है।
उड़द की दाल में भरपूर मात्रा में फाइबर (fiber) मौजूद होता है जो पाचन को दुरुस्त रखता है। इस दाल का सेवन करने से डायरिया, कब्ज, ऐंठन या सूजन की परेशानियों से निजात मिलती है। उड़द की दाल बवासीर (lentil piles) की समस्याओं को दूर करने और लिवर को स्ट्रॉन्ग बनाने में बेहद असरदार है।
इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट, विटामिन बी (Vitamin B), आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं इसलिए इस दाल का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं (ayurvedic medicines) में किया जाता है। खाने में इसका सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है, साथ ही यह कई बीमारियों का उपचार भी करती है। आइए जानते हैं कि उड़द की दाल आपको किन-किन बीमारियों से बचा सकती है।
फाइबर से भरपूर उड़द की दाल शुगर और ग्लूकोज के स्तर को समान्य बनाए रखती है, जिससे डायबिटीज कंट्रोल रहती है।
जोड़ों और मांसपेशियों में होने वाले दर्द और सूजन से राहत दिलाने में यह दाल बेहद असरदार है। इसमें उच्च मात्रा में विटामिन और खनिज होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म (metabolism) को बढ़ाने में मदद करते हैं। तनाव को कम करने में भी मददगार है यह दाल
उड़द की दाल आयरन से भरपूर होती है जो बॉडी को एनर्जी देती है। महिलाओं के लिए यह दाल बेहद उपयोगी है। प्रेग्नेंट महिलाएं इस दाल का सेवन करें तो उनकी बॉडी में आयरन की कमी पूरी रहेगी। उड़द की दाल में मौजूद मैग्नीशियम, आयरन, पोटेशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे मिनरल्स हड्डियों को मज़बूत करते हैं।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी चिकित्सक की सलाह के रूप में न समझें। हम इसकी सत्यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते, कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved