img-fluid

UP: अब डर किस बात का, बाहुबली बनते हैं और सुरक्षा मांग रहे, पप्पू यादव पर बृजभूषण का तंज

November 01, 2024

पूर्णिया । यूपी में कैसरगंज(Kaiserganj in UP) के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Sharan Singh, Member of Parliament) ने सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav, Member of Parliament) पर तंज किया है। बृजभूषण ने बाहुबली बनते हैं और अब सुरक्षा मांग रहे हैं।ऐसा बयान क्यों देते है जो सुरक्षा मांगनी पड़े। दरअसल, संसाद पप्‍पू यादव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह 24 घंटे में लॉरेंस बिश्‍नोई का नेटवर्क खत्‍म कर सकते हैं। इसके बाद उन्‍हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी जिस पर पप्‍पू यादव ने सुरक्षा की मांग की है।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास पर समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई हैं बिहार के बड़े बह़ुबली नेता हैं जो हर विषय पर बोलते हैं। अब सुरक्षा मांग रहे हैं। क्यों दिया था। आजकल जिसको देखो वही इनाम घोषित कर दे रहा है। उसके बाद सुरक्षा मांगने लगता है।


बृजभूषण ने कहा कि मेरी सरकार से अपील है कि इन सब पर रोक लगना चाहिए। ऐसा करने वालों को सरकार कोई सुरक्षा ना दे। उन्होंने कहा कि देश, धर्म, समाज और व्यक्ति पर बोलने वालों पर रोक लगनी चाहिए। समाज में नफरत फैलाने वालों पर नकेल लगाना जरूरी है।

पप्पू यादव के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग

आपको बता दें कि विश्नोई गैंग द्वारा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी की मिली है। सांसद कार्यालय के सचिव देवाशीष पासवान ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाय। उन्होंने कहा कि सांसद को बार-बार माफियाओं द्वारा पहले भी कई बार धमकी मिल चुका है। गृह मंत्री से आग्रह किया कि सांसद पप्पू यादव को अविलंब जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराएं।

पप्पू ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल कहा था

सांसद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल कहा था और दावा कर दिया कि कानून इजाजत दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस का नेटवर्क खत्म कर देंगे। जेल में सुरक्षित बैठा लॉरेंस बिश्नोई कई चर्चित लोगों की हत्या सुपारी किलरों से करवा चुका है। लॉरेंस के घोषित टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर हैं।

Share:

दिलचस्‍प हुई माहिम सीट की लड़ाई, राज ठाकरे के बेटे को BJP का समर्थन

Fri Nov 1 , 2024
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra)में विधानसभा चुनाव (assembly elections)में अब केवल 20 दिन बचे हैं। माहिम विधानसभा सीट(Mahim Assembly Seat) पर उम्मीदवारों को लेकर महायुति गठबंधन (grand alliance)में असमंजस की स्थिति बन गई है। इस सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, शिवसेना के मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर और शिवसेना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved