img-fluid

UPSESSB: उत्तर प्रदेश में टीचर भर्ती निरस्त, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड फिर से जारी करेगा नोटिफिकेशन

November 19, 2020


नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने हाल ही जारी 15508 टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती अधिसूचना को निरस्त कर दिया है। बोर्ड द्वारा 18 नवंबर 2020 को जारी नोटिस जारी करते हुए यूपी 15508 टीचर वेकेंसी 2020 को कैंसिल किये जाने की आधिकारिक सूचना दी गयी।

बतादें‍ कि यूपीएसईएसएसबी 15508 टीजीटी और पीजीटी अधिसूचना 29 अक्टूबर को जारी किये जाने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी और आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर निर्धारित की गयी थी। उम्मीदवार यूपीएसईएसएसबी 15508 टीजीटी और पीजीटी पदों भर्ती निरस्त किये जाने से सम्बन्धित नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट, upsessb.org पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार राज्य के शासकीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों (टीजीटी, पीजीटी, आदि) की भर्ती के लिए फ्रेश नोटिफिकेशन बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा। यूपीएसईएसएसबी टीजीटी, पीजीटी भर्ती नोटिफिकेशन 2020 से सम्बन्धित अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कल शाम 5 बजे तक ही होंगे।

बोर्ड ने अपने नोटिस के माध्यम से जानकारी दी कि जिन उम्मीवारों ने 29 अक्टूबर को जारी 15508 टीजीटी पीजीटी भर्ती अधिसूचना के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, या आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर चुके हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा जारी किये जाने वाले फ्रेश नोटिफिकेशन के सापेक्ष आवेदन करते समय फिर से आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम 18 दिसंबर 2020 की रात 23.59 बजे तक ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

बोर्ड के नोटिस के अऩुसार, “एक ही परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों हेतु भिन्न-भिन्न अंक देने की व्यवस्था में सुधार करने, जीव-विज्ञान विषय को विज्ञापन में सम्मिलित करने की आवश्यकता एवं प्रतियोगियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सिविल अपील संख्या – 8300/2016 संजय सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश शासन व अन्य में पारित माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 26.08.2020 के अनुपालन में दृष्टिगत विज्ञापन संख्या 01/2020 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व विज्ञापन संख्या 02/2020 प्रवक्ता (पीजीटी) के विज्ञापन 29.10.2020 को एतद्द्वारा निरस्त किया जाता है।”

Share:

रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में शोएब अख्तर, छेड़ी नई बहस

Thu Nov 19 , 2020
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि आस्ट्रेलिया में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में जब रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम की अगुआई करेंगे तो इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला में उनके पास सीमित ओवरों के एक प्रारूप में टीम की कप्तानी का दावा मजबूत करने का ‘सर्वश्रेष्ठ मौका’ होगा। रोहित शर्मा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved