भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा-2020 आज राजधानी के 59 केंद्रों पर हो रही है। जिसमें 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कोरोना के चलते परीक्षा केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षार्थियों को गहन जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा दो पारियों में हो रही है। पहली पारी सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी पारी दोपहर 2.30 से 4.30 तक दो परचे होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र में आवंटित केंद्र पर परीक्षा आरम्भ होने के एक घंटा पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों का प्रवेश, परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व बंद कर दिए गए।
बस स्टॉप-रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सुविधा केंद्र
परीक्षा के लिए आयोग के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश व अन्य शहरों से भोपाल आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नादरा, हलालपुरा और आईएसबीटी बस अड्डा, भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन तथा भोपाल एयरपोर्ट पर विशेष सहायता केंद्र बनाए गए हैं। यहां पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र सहित अन्य जानकारियां दी जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved