img-fluid

UPSC ने पूजा खेडकर की जमानत याचिका का किया विरोध, कोर्ट से कहा- इसने जनता से भी की है धोखाधड़ी

August 22, 2024

नई दिल्‍ली । संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में पूर्व आईएएस पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail plea) का विरोध किया। पूजा पर धोखाधड़ी और गलत तरीके से ओबीसी और विकलांगता कोटा लाभ प्राप्त करने का आरोप है। UPSC ने अदालत को बताया कि पूजा खेडकर ने न केवल आयोग से बल्कि जनता के खिलाफ भी धोखाधड़ी की है।

दिल्ली पुलिस ने इस आधार पर गिरफ्तारी-पूर्व जमानत याचिका खारिज करने की भी मांग की कि उसे कोई भी राहत देने से “गहरी साजिश” की जांच में बाधा उत्पन्न होगी और इस मामले का जनता के विश्वास के साथ-साथ लोक सेवा परीक्षा की शुचिता पर भी व्यापक प्रभाव पड़ेगा। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवाई 29 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दी और इस बीच खेडकर को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा बढ़ा दी।


अदालत में दाखिल अपने जवाब में यूपीएससी ने कहा कि इस “धोखाधड़ी” की व्यापकता का पता लगाने के लिए खेडकर से हिरासत में पूछताछ आवश्यक है। यूपीएससी के मुताबिक अन्य व्यक्तियों की मदद के बिना यह (धोखाधड़ी) नहीं की जा सकती थी इसलिए पूर्व अधिकारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की जानी चाहिए।

अधिवक्ता वर्धन कौशिक के जरिये दाखिल जवाब में आयोग ने कहा, “धोखाधड़ी की गंभीरता अभूतपूर्व है, क्योंकि यह न केवल एक संवैधानिक संस्था – शिकायतकर्ता – के खिलाफ की गई है, जिसकी परंपराएं स्वच्छंद और अद्वितीय हैं, बल्कि आम जनता के खिलाफ भी की गई है, जिसमें इस देश के नागरिक भी शामिल हैं, जिन्हें यूपीएससी की विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है, साथ ही ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो आवेदक द्वारा नियुक्ति पाने के लिए इस्तेमाल किए गए अवैध साधनों के कारण योग्य और अर्ह होने के बावजूद नियुक्त नहीं हो सके।” अदालत ने खेडकर को यूपीएससी और दिल्ली पुलिस के रुख पर जवाब देने के लिए समय दिया।

Share:

पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात के बाद नेतन्याहू से फोन पर की बात, क्या दोनों जंग होगी खत्म?

Thu Aug 22 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज पोलैंड विजिट (poland visit) के बाद यूक्रेन (Ukraine) की यात्रा पर निकलेंगे. पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की यात्रा पर जा रहे हैं. बता दें कि भारत (India) हमेशा से युद्ध की जगह शांति की बात करता रहा है. चाहे वह इजरायल-गाजा (Israel-Gaza) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved