• img-fluid

    UP की चोर गैंग इंदौर पुलिस की गिरफ्त में… लाखो का चोरी का माल किया बरामद

  • December 16, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) की सांवेर थाना पुलिस (Sanwer Police Station) ने ऐसे चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बनारस से सांवेर आकर सिर्फ मोबाइल ही चोरी (Mobile is Stolen) किया करते थे। पुलिस ने गैंग (Gang) के चार सदस्यों को 15 मोबाइल और एल ई डी बरामद की है, वही गैंग के दो आरोपी फरार है पकड़े गए गैंग के तार नेपाल और दिल्ली से जुड़े हुए है।


    दरअसल, पूरा मामला इंदौर के ग्रामीण थाना सांवेर का है, जहां पिछले दिनो एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर 15 लाख के 92 मोबाइल और एल ई डी टीवी चोरी हो गए थे। वही फरियादी की रिपोर्ट पर सांवेर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर 300 सीसीटीवी फुटेज की मदद से उत्तर प्रदेश के बनारस के आरोपियों को एक ऑटो पर बांसुरी के चिन्ह की मदद से पकड़ ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी के मोबाइल नेपाल और दिल्ली में बेच दिया करते थे। बहरहाल पुलिस ने 92 मोबाइल ओर एलईडी कुल 15 लाख का माल जब्त कर लिया है, और गैंग के सदस्य जो कि फरार हो गए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    Share:

    कलेक्टर आशीष सिंह ने घोषणा करते हुए कहा- जनवरी तक इंदौर शहर भिक्षुक मुक्त बनाया जाएगा

    Mon Dec 16 , 2024
    इन्दौर। इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) आशीष सिंह (Ashish Singh) ने घोषणा की है कि जनवरी (January) तक इंदौर को पूरी तरह से भिक्षुक मुक्त शहर (Beggar Free City) बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान (Public Awareness Campaign) चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को भिक्षावृत्ति के नुकसान और इसके खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved