जबलपुर। शहर में एटीएम कैश वैन लूट के बाद हत्या कर फरार हुए यूपी के दोनों आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दबोचा था तो वहीं बीते दिवस दिनदहाड़े मदनमहल एमएलबी स्कूल के पास जेडीए क्र्वाटर में लूट के इरादे से घुसे दो बदमाशों को लोगों ने दबोच लिया था। जिनके पास से कट्टा, कारतूस व वॉकी-टॉकी के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई थी, वहीं उनके दो साथी फरार हो गये थे, जिन्हें पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए धर दबोचा है। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि इन दिनों शहर में यूपी के बदमाशों की टोलियां सक्रिय है, जो लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
मदन महल टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि जेडीए क्वार्टर में रहने वाले संतोष महावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत् दिवस बुधवार की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच उसके घर में दो बदमाश घुसे और रिवॉल्वर दिखाकर उससे 1 लाख रुपए की माँग करने लगे। लेकिन संतोष बदमाशों से भिड़ गया और फिर उसकी आवाजें सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग एकत्रित हो गए। मोहल्ले वालों के पहुँचते ही दोनों बदमाश भागने लगे, लेकिन युवकों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और फिर सभी ने दोनों की जमकर धुनाई की। श्री वर्मा के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में यूपी, मंडी रोड बरेली निवासी जुबेर खान, सज्जाद अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं फरार उनके दो साथिया शेरू उर्फ रिजवान व बाबू क ो पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक कट्टा, 5 कारतूस, 1 वॉकी-टॉकी जप्त किया गया है, पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved