• img-fluid

    बम की तरह फटा घर में रखा UPS, हादसे में पूरा परिवार खत्म

  • March 15, 2022

    कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) में एक यूपीएस के फटने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई। कोयंबटूर के रोज गार्डन इलाके में ये हादसा हुआ जहां मां विजयलक्ष्मी और दो बेटियों अर्चना और अंजलि की मौत हो गई। इनके साथ इस हादसे में घर के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई। विजयलक्ष्मी कोयंबटूर (Vijayalakshmi Coimbatore) जिले के उरुमंडमपलयम रोज गार्डन इलाके में रहती थीं। जहां 24 साल की अर्चना प्रोग्रामर के तौर पर काम करती थीं तो वहीं 21 साल की अंजलि एक निजी कंपनी में काम करती थीं। इन दोनों की शादी नहीं हुई थी।


    इस हादसे की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों ने मंगलवार सुबह विजयलक्ष्मी के घर से धुआं उठते देखा। इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत काउंटमपलयम दमकल विभाग (countampalayam fire department) को सूचना दी। अग्निशमन विभाग (fire department) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर के दरवाजे को तोड़ा। घर के भीतर उन्हें किचन से मां और एक बेटी का शव मिला वहीं दूसरी बेटी बेडरूम मृत पाई गई। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई और उनके तीनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोयंबटूर के सरकारी अस्पताल भेज दिया।

    पेरियानायकनपालयम पुलिस के मुताबिक, घर के हॉल में लगा यूपीएस अचानक फट गया जिसके चलते आग लग गई और धुआं भर गया। अंजलि और विजयलक्ष्मी ने इसपर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो इसमें नाकाम रहीं और धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। वहीं बेडरूम में सो रही अर्चना की भी दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उनके पालतू कुत्ते की भी इसी तरह दम घुटने से जान चली गई।

    Share:

    सीएम शिवराज का डांस: मांदल की थाप पर पत्नी संग थिरके सीएम, देखें वीडियो में सीएम का अंदाज

    Tue Mar 15 , 2022
    झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के झाबुआ जिले के थांदला (Thandla in Jhabua district) में आयोजित भगोरिया में शिरकत करने पहुंचे। यहां सीएम और उनकी पत्नी साधना सिंह (wife sadhna singh) ने पारंपरिक परिधान पहनकर ढाेल मांदल की थाप पर नृत्य किया। इस दाैरान सीएम के हाथ में तीर कमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved