img-fluid

“UP का डबल इंजन एक दूसरे के पक्ष में नहीं, टकरा रहे”, अखिलेश यादव ने कसा तंज

  • April 16, 2025

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार पर तंज कसा है। भुवनेश्वर में उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि यूपी का डबल इंजन एक दूसरे के पक्ष में नहीं है। एक दूसरे से टकरा रहे हैं। साथ नहीं चल रहे। आमने सामने टक्कर मार रहे हैं। पहले इंजन टक्कर मार रहे थे, अब डिब्बे भी टक्कर मार रहे हैं।”

    वहीं, अखिलेश यादव ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े चार्जशीट मामले पर भी बयान दिया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर सीधा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही ED बनाई थी और अब वही कांग्रेस उसके निशाने पर है। उन्होंने यहां तक कहा कि ईडी जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए।


    बता दें कि अखिलेश यादव फिलहाल ओडिशा के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार ओडिशा आ चुके हैं, लेकिन इस बार लंबे अंतराल के बाद आए हैं। इस दौरे का उद्देश्य ओडिशा में समाजवादी पार्टी की गतिविधियों को शुरू करना और पार्टी का विस्तार करना है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी कि ओडिशा में भी संगठन मजबूत हो और जनता से जुड़कर काम किया जाए।

    वहीं, समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि उनके नेता को Z+ सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है, जो पर्याप्त नहीं है, उनका राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) सुरक्षा कवर बहाल किया जाए।

    Share:

    झूठी खबरें फैलाकर बदनाम किया जा रहा है पश्चिम बंगाल को - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    Wed Apr 16 , 2025
    कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि झूठी खबरें फैलाकर (By spreading False News) पश्चिम बंगाल को बदनाम किया जा रहा है (West Bengal is being Defamed) । ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इमामों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved