गाजियाबाद: अगर सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द यूपी की बेटी का अमेरिका में डंका बजेगा, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी. जी हां, यूपी के गाजियाबाद की रहने वालीं भारतीय मूल की महिला सबा हैदर अब अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव लड़ने जा रही हैं. अमेरिका के डूपेज काउंट बोर्ड चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनाया है. इसके पहले भी वह वर्ष 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि भारतीय मूल की बेटी सबा हैदर के सामाजिक योगजान और कार्यों को देखते हुए बाइडन की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रत्याशी पद के अन्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद अपना प्रत्याशी बनाया है. इसमें भारतीय मूल की सबा हैदर अकेले दावेदार थीं. इस काउंट बोर्ड चुनाव में करीब 10 लाख से अधिक मतदाता अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल करेंगे.
दरअसल, सबा हैदर साल 2007 में अपने पति तबरेज अली के साथ कंपनी प्रोजेक्ट पर उनके साथ अमेरिका गईं. इसके बाद उन्होंने खुद जॉब कंसल्टेंट का काम शुरू किया. वह करीब 10 साल से योग ट्रेनर के तौर पर योग को अमेरिका में बढ़ावा दे रही हैं. फिलहाल, वह योग टीचर को ट्रेनिंग देती हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
अगर इस काउंटी चुनाव में सबा हैदर की जीत होती है तो वह प्रदेश स्तरीय प्रबंध मंडल की सदस्य बन जाएंगी. कोरोना काल में सबा हैदर ने सराहनीय काम किए थे, जिसकी वजह से उन्हें टिकट मिलना आसान हो गया. बता दें कि इसी साल 6 नवबंर को यह चुनाव होना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved