img-fluid

सड़क उखाडक़र फिर से बनाओ, ठेकेदार को नोटिस

March 02, 2023

  • एमआर-5 की घटिया गुणवत्ता पर भडक़ी आयुक्त, अप्रैल अंत तक भंवरकुआ, आरई-2 सहित अन्य प्रमुख सडक़ों के निर्माण पूरे करने के भी दिए निर्देश

इंदौर (Indore)। एमआर-5 (MR-5) के एक हिस्से का घटिया निर्माण होने पर आयुक्त (Commissioner) ने जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को नोटिस देने और बनी सडक़ को उखाडक़र फिर से बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अन्य प्रमुख सडक़ों के चल रहे निर्माण कार्य भी अप्रैल अंत तक पूरा करने को कहा है।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने प्रमुख मार्गों के चल रहे विकास और निर्माण के मद्देनजर कल समीक्षा की। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सहायक यंत्री नरेश जायसवाल व अन्य मौजूद रहे। आयुक्त ने एमआर-5 का निर्माण, जो कि पीडी अग्रवाल फर्म द्वारा किया जा रहा है, उसका कार्य मानक अनुरूप ना होने से नाराजगी जाहिर की और डीएलसी यानी ड्राय लिंक कांक्रीट को हटाकर पुन: बनाने को कहा। साथ ही संबंधित ठेकेदार फर्म को नोटिस भी जारी किया जा रहा है। इसी तरह आरई-2, जो कि आरटीओ से नेमावर रोड तक बन रही है, वहीं भंवरकुआं चौराहा से तेजाजी नगर तक की सडक़ का काम 30 अप्रैल तक पूरा करने को कहा। इसी तरह मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम मंदिर तक सडक़ निर्माण की गति को बढ़ाने, हॉकर्स झोन बनाने के साथ सदर बाजार, मरीमाता से ईमली बाजार, काली पुलिया से जिला जेल होते हुए आजाद नगर चौराहा तक , आरडब्ल्यू-1, एमआर-4, केसरबाग रोड, खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह की निर्माणाधीन सडक़ की गति बढ़ाने और आ रहे बाधक निर्माणों को हटाने के निर्देश भी निगमायुक्त श्रीमती पाल ने दिए।


आज बायपास का दौरा… प्राधिकरण ने भी की समीक्षा
बायपास की एक तरफ की सर्विस रोड, जो कि राऊ सर्कल से डीपीएस स्कूल तक निगम द्वारा 77 करोड़ रुपए खर्च कर बनाई जा रही है, उसके लिए आज आयुक्त प्रतिभा पला शाम साढ़े 4 बजे दौरा करेगी। अभी दो दिन पहले ही एमआईसी ने इसको मंजूरी दी है। वहीं दूसरी तरफ इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने भी योजना और चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा अधिकारियों के साथ की, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल, लता जी के नाम पर बन रहे ऑडिटोरियम, नायतामूंडला और एमआर-10 के बस टर्मिनल के काम को शीघ्र पूरा करने, टीपीएस योजनाओं को मूर्त रूप दिए जाने और मध्यमवर्गी लोगों की आवास समस्या के लिए भी प्रक्रिया को सल करने के निर्देश निर्देश। श्री चावड़ा ने स्टार्टअप पार्क और 10 हजार बैठक क्षमता वाले कन्वेंशन के क्रियान्वयन की गति को भी बढ़ाने को कहा।

Share:

स्टेशन रिडेवलपमेंट एक माह आगे बढ़ा, टेंडर 15 मार्च को

Thu Mar 2 , 2023
पहले 15 फरवरी तक बुलाए जाना थे प्रस्ताव इंदौर (Indore)। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station of the city) के रिडेवलपमेंट के टेंडर (tender for redevelopment) बुलाए जाने की समय सीमा रेलवे ने आंतरिक रूप से 15 मार्च कर दी है। पहले इस काम के लिए 15 फरवरी तक टेंडर बुलाए जाना थे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved