• img-fluid

    MP में धर्म परिवर्तन पर बवाल, बजरंग दल ने ईसाई मिशनरी स्कूल पर जड़ा ताला

  • January 07, 2024

    बैतूल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) में धर्मांतरण (religious conversion) को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला है. दरअसल जिले के सदर इलाके में आज हिंदू संगठन बजरंग दल (Bajrang Dal) ने ईसाई मिशनरी के मिशन स्कूल (Mission School) में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिशनरी के स्कूल में घुस कर तालाबंदी कर दी. जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

    बजरंग दल का आरोप है कि ईसाई मिशनरी के लोग यहां पर हर रविवार के दिन ग्रामीण इलाकों के लोगों का धर्मांतरण करने का काम करते हैं. और प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाती है, जिसकी जानकारी पहले भी प्रशासन को दी थी. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संस्थान पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ईसाई मिशनरी के लोगों के बीच जमकर बहस भी हुई.


    मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों को अपने साथ लेकर कोतवाली थाने पहुंची. बजरंग दल का आरोप है कि मिशनरी के लोग शिक्षण संस्थान और रहवासी मकान में प्रार्थना सभाएं आयोजित करते हैं, जिसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है. लेकिन इसके बावजूद मिशनरी के लोग धर्म परिवर्तन सहित प्रार्थना सभाएं इन संस्थानों में कर रहे हैं. जिसका विरोध बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हैं.

    धर्मांतरण को लेकर आज सदर के मिशनरी स्कूल पर बजरंग दल ने तालाबंदी की है. प्रार्थना सभा में आए लोगों की माने तो वे किसी के दबाव में यहां पर नहीं आए हैं. अपनी मर्जी से भी प्रार्थना सभा में उपस्थित होते हैं. उन्हें किसी तरह का कोई प्रलोभन नहीं दिया जाता है. कोतवाली थाने में बड़ी संख्या में बजरंग दल और ईसाई मिशनरी से जुड़े हुए लोग मौजुद है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को सुन रही है. पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    Share:

    डॉ. सुनीता जैन नेपाल में अटल समरसता अवार्ड से सम्मानित

    Sun Jan 7 , 2024
    बीकानेर । डॉ. सुनीता जैन (Dr. Sunita Jain) नेपाल में (In Nepal) अटल समरसता अवार्ड से (With Atal Samrasata Award) सम्मानित किया गया (Honored) । जी 22 समरसता सम्मलेन में भारत से चयनित सदस्यों में बीकानेर निवासी चेन्नई प्रवासी डॉ सुनीता जैन को समाज सेविका के रूप में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved