img-fluid

ओम बिरला की बेटी के खिलाफ पोस्ट से बवाल, हाईकोर्ट ने X और गूगल को दिया ये आदेश

July 23, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को गूगल और एक्स (पूर्व में ट्विटर) को यह आदेश दिया कि वह भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा अधिकारी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट को तुरंत हटाए.

दरअसल, अंजलि बिरला ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें उस सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने की मांग की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने पिता के प्रभाव के कारण अपनी पहली कोशिश में ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है. अपने मुकदमे में अंजलि ने कहा था कि विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट उनके बारे में भ्रामक और झूठी जानकारी फैला रहे हैं, जिसके बारे में उनका दावा है कि इससे उनकी मानहानि हुई है.


मुकदमे में दावा किया गया है, “बेशर्मी से फैलाए जा रहे झूठे और निराधार आरोप वादी की प्रतिष्ठा को गैरकानूनी रूप से नुकसान पहुंचाने के स्पष्ट इरादों का संकेत देते हैं. और मानहानिकारक शब्दों के आधार पर, वादी का मानना ​​​​है कि वर्तमान मुकदमा अपने गुणों के आधार पर सफल होना चाहिए.”

वरिष्ठ वकील राजीव नायर ने मामले को तुरंत सुनवाई के लिए लिस्ट करने का जिक्र किया. मुकदमे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, गूगल, एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) सहित जॉन डो के खिलाफ शिकायत की गई है. जॉन डो का नाम उस शख्स के लिए किया गया है, जिसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

Share:

उज्जैन में शिवलिंग पर खून से अभिषेक, युवक ने साढ़े 4 मिनट तक चढ़ाया अपना ब्लड

Tue Jul 23 , 2024
उज्जैन: धार्मिक नगरी उज्जैन के शिव मंदिर में एक भक्त ने अपने खून से अभिषेक कर डाला. 21 पंडितों की मौजूदगी में शिव तांडव और मंत्रोच्चार के साथ भक्त के खून से शिवलिंग पर अभिषेक कराया गया. यह आयोजन पूरे 4:30 मिनट तक चला, तब तक भक्त का खून शिवलिंग पर चढ़ता रहा. भक्त का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved