• img-fluid

    MP: हिंदू लड़की लापता होने पर हुआ हंगामा, मुस्लिम लड़के पर संदेह करते हुए दुकान और मकान में की तोड़फोड़

  • February 09, 2022

    खंडवा। खंडवा (Khandva) के आदिवासी बाहुल्य खालवा के गांव गुलाई माल (Village Gulai Mal) में सांप्रदायिक तनाव फैला गया है। यहां लव जिहाद को लेकर आक्रोशित समाज (angry society) ने मुस्लिम युवक की दुकान और मकान में तोड़फोड़ कर दी। दरअसल, एक हिंदू युवती (Hindu girl) लापता हो गई। गांव का एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) भी घर पर नहीं होने से युवती के परिजनों ने उक्त युवक द्वारा बेटी को अपह्रत कर ले जाने का आरोप लगाया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी है।


    जानकारी के मुताबिक एक हिंदू परिवार की 19 साल की युवती अचानक लापता हो गई। उसी दौरान गांव के ही एक मुस्लिम परिवार का युवक शाहरुख (shahrukh) भी दिखाई नहीं दिया। वह न घर पर दिखा और नहीं उसकी दुकान खुली। हिंदू परिवार ने गांव वाले को इसकी जानकारी दी और आशंका जताई कि शाहरुख उनकी बेटी को अपह्रत कर ले गया है। बवाल की सूचना मिलते ही रात को ही खालवा पुलिस मौके पर पहुंची। युवक और युवती की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

    आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। बता दे की युवती के घर के रास्ते पर उसकी ऑटो गैरेज की दुकान है। करीब 3 हजार की आबादी वाले गुलाई माल में मुस्लिम परिवार के 4 से 5 घर हैं। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले (Harsud SDOP Ravindra Vaskale) ने बताया हालात नियंत्रण में है, संदेही लड़के की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

    Share:

    रोड एक्सिडेंट में घायल मिले व्यक्ति की सोनू सूद ने बचाई जान, कार से पहुंचाया अस्पताल

    Wed Feb 9 , 2022
    मोगा। गरीबों के मसीहा कहलाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (bollywood actor sonu sood) को हमेशा गरीब, मजबूर और असहाय लोगों की मदद करते देखा जाता रहा है। मगर इस बार उन्होंने एक मासूम व्यक्ति (innocent man) की खुद आगे बढ़कर जान भी बचाई है। दरअसल, सोमवार को एक गंभीर कार दुर्घटना (car accident) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved