नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के एक बयान पर बवाल हो गया है. हरियाणा के कैथल में एक रैली को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया कि भाजपा को वोट देने वाले लोग राक्षस प्रवृत्ति के होते हैं. इसी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
कैथल में हुई रैली में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा के राक्षसों, तुम लोग राक्षस हो. भाजपा को जो वोट देता है और उनका जो समर्थक है, वह राक्षस प्रवृत्ति का है. मैं महाभारत की धरती से श्राप देता हूं. सुरजेवाला का यही बयान चर्चा का विषय बना हुआ है और बीजेपी के अलग-अलग नेता इस पर बयान दे रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि बार-बार शहजादे को लॉन्च करने वाली कांग्रेस अब जनता को ही गाली दे रही है. रणदीप सुरजेवाला को सुनिए, ये कह रहे हैं कि भाजपा को वोट देने वाली, सपोर्ट करने वाली जनता राक्षस है. एक तरफ मोदीजी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरूप है और दूसरी ओर कांग्रेस है जो जनता को राक्षस का रूप मान रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस सांसद सुरजेवाला के बयान पर सवाल खड़े किए. शिवराज ने कहा कि सोनिया-राहुल आप क्या सब जनता को राक्षस मानते हैं, हम तो इन्हें भगवान मानते हैं. आप जनता को राक्षस ही नहीं स्वयं को भगवान कह रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सुरजेवाला अफजल गुरू को तो जी कहते हैं, वो आज भारत के लोगों को गाली दे रही है. कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या, भारत माता की हत्या की बात करती है और अब जनता तो राक्षस प्रवृत्ति का बता रही है.
बता दें कि हरियाणा में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है, अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राजनीतिक दलों का प्रचार अभी से शुरू हो गया है. नूंह में हाल ही में हिंसा के बाद से पहले ही खट्टर सरकार बैकफुट पर है, दूसरी ओर विपक्ष के हमले से भी उसकी चिंता बढ़ी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved