नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैंब्रिज स्पीच पर आज लोकसभा में सत्तादल के सांसदों ने खूब हंगामा किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल से सदन में माफी मांगने को कहा. रक्षा मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी संसद में आकर माफी मांगें. वहीं पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर जाकर भारत का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि राहुल को हर स्तर पर माफी मांगना होगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल ने लोकतंत्र और स्पीकर पर सवाल उठाया. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में राहुल गांधी को लंदन स्पीच पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है, जो कि सदन के एक सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि पूरा सदन राहुल के बयान कि निंदा करें और उनसे सदन में आकर माफी मांगने को कहें.
विदेश में देश और देश की जनता का किया अपमान- पीयूष गोयल
राहुल गांधी ने अपने लंदन दौरे के दौरान कैंब्रिज के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत की थी और इंटरव्यू में उन्होंने सरकार पर कई हमले किए और यहां तक कहा था कि विपक्ष को सदन में नहीं बोलने दिया जाता. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “एक प्रमुख विपक्षी नेता विदेश जाता है और भारतीय लोकतंत्र पर हमला करता है. उन्होंने भारत के लोगों और संसद का अपमान किया है.” उन्होंने कहा कि भारत में बोलने की आजादी है और सांसद संसद में बोल सकते हैं. हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी संसद आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगें.”
राहुल पर दर्ज हो राजद्रोह का केस
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल के ‘संसद में बोलने नहीं दिया जाता और माइक बंद कर दिया जाता है’ वाले बयान पर कहा कि उनका यह बयान लोकसभा का अपमान है. सदन के स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उनके खिलाफ लोकतंत्र को अपमान करने के लिए राजद्रोह का केस दर्ज कराया जाना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved