• img-fluid

    ‘नमाज पढ़ो और कुछ भी करो’… बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, FIR दर्ज

  • February 05, 2023

    बाड़मेर: योग गुरु बाबा रामदेव के राजस्थान के बाड़मेर में दिए विवादित बयान का मामला अब गरमा गया है. बाड़मेर के चौहटन थाने में रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोपों पर FIR दर्ज हुई है. वहीं मामले में रामदेव के खिलाफधारा 153-ए, 295-ए और 298 लगाई गई है.

    चौहटन थाने में दी गई शिकायत में बताया गया है कि बाड़मेर जिले के गांव पनाणियों का तला में संत धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक धर्म सभा में बाबा रामदेव द्वारा इस्लाम धर्म और उसके अनुयायियों की आस्था में विश्वास रखने वाले व्यक्तियों को लेकर जानबूझकर ऐसा वक्तव्य दिया जिससे मुस्लिम धर्म के प्रति अन्य धर्मों या समुदायों में शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावना उत्पन्न हुई. शिकायत में कहा गया है कि बाबा रामदेव के बयान से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता बढ़ाने और सौहार्द बिगाड़ने का काम किया गया है जिससे इससे सद्भावना और आपसी भाईचारा प्रभावित हुआ है.

    ओवैसी की पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी
    दरअसल ओवैसी ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा कि क्या ये धर्म गुरु इस्लाम का अपमान किए बिना अपने धर्म की बात भी नहीं कर सकते हैं? मुसलमानों का मानना है कि क़ातिलों को क़ानून के तहत कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए और मुसलमान, हत्यारों को वोट देकर उन्हें सांसद, विधायक या PM नहीं बनाते हैं.


    वहीं बाबा रामदेव का बयान सामने आने के बाद ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कड़ा विरोध जाहिर किया था. ओवैसी की पार्टी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. वहीं एआईएमआईएम ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस मसले पर एक्शन नहीं लेती है तो पार्टी नेता प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

    बाबा रामदेव ने क्या कहा था?
    बता दें कि स्वामी रामदेव राजस्थान के बाड़मेर के पनोणियो का तला गांव में ब्रह्मलीन तपस्वी संत धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां एक धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस्लाम धर्म का मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है, मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है..चाहे हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहे जिहाद के नाम पर आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो, बस दिन में 5 बार नमाज जरूर पढ़ो.

    रामदेव ने आगे ईसाई धर्म पर बोलते हुए कहा था कि दिन में चर्च जाकर मोमबत्ती जलाओ, सारे पाप धुल जाएंगे, लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं होता. इसके बाद बाबा रामदेव यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि उनकी जन्नत (स्वर्ग) का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनों, मूंछ कटवा लो और टोपी पहन लो.

    Share:

    पिता बना हैवान! मां के न रहने पर नाबालिग बेटी से करता रहा रेप, हुआ अरेस्ट

    Sun Feb 5 , 2023
    खड़गपुर: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर इलाके में एक शर्मनाक घटना घटी है. पिता पर मां की अनुपस्थिति में अपनी बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. आरोपी ने नाबालिग को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना खड़गपुर के पिंगला थाना क्षेत्र के जलचक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved