– महिला की मौत के बाद परिजन व डाक्टरों में झड़प, पुलिस फोर्स तैनात
उज्जैन। उज्जैन के आर्डी गार्डी कोविड सेंटर में एक महिला की मौत के बाद हंगामा मच गया। महिला के परिजन ने डॉक्टरों से बदसलूकी की, जिसके बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर भी सडक़ पर उतर आए। बढ़ते तनाव को देखते हुए यहां पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
कोविड सेंटर बनाए जाने के बाद से ही आर्डी गार्डी अस्पताल लगातार विवादों में घिरा रहा। कल अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए परिजन ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की, जिसके बाद डॉक्टरों और परिजन के बीच देर तक हंगामा चलता रहा। समर्थन में मेडिकल के छात्र भी बड़ी संख्या में सडक़ पर उतर आए। हिंसा की आशंका और तनाव को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved