• img-fluid

    टाकिज में हंगामा, वर्ग विशेष के युवक को पुलिस को सौंपा

  • November 29, 2022

    • सेंट्रल मॉल के आईनॉक्स टाकिज में हुई घटना

    इंदौर। सेंट्रल मॉल स्थित आईनॉक्स टाकिज में हिन्दूवादियों ने वर्ग विशेष के एक युवक को पकडक़र पुलिस को सौंपा। उनका आरोप था कि युवक किसी बहाने से युवती का नंबर लेकर उसे अपने जाल में फंसाने वाला था। दरअसल यहां दृश्यम-2 फिल्म देखने आई युवती ने कैंटीन में नाश्ते का आर्डर दिया था, जिसके चलते आर्डर लेकर एक लडक़ा उसके पास पहुंचा। युवती के पास नकदी नहीं थे तो युवक ने कहा कि उसके निजी अकाउंट में वह पैसे ट्रांसफर कर दे। इस पर युवती ने आपत्ति ली कि ऐसे में तो मेरा नंबर आपके पास चला जाएगा।


    आप कैंटीन के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाओ। घटना के बाद हिन्दूवादी सुमित हार्डिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ा और उसका नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम आफताब बताया। इसके बाद आफताब को पुलिस को सौंपा गया। कैंटीन प्रबंधन का भी कहना है कि निजी कर्मचारी के खाते में रुपए ट्रांसफर करने का नियम नहीं है। यह युवक जबरदस्ती रुपए ट्रांसफर करवा रहा था। हिन्दूवादियों ने आरोप लगाया कि वह रुपए ट्रांसफर करने के बहाने युवती के नंबर का इस्तेमाल करता। उधर छोटी ग्वालटोली पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    'आयकर में कटौती व रोजगार सृजन', वित्त मंत्री के साथ बजट पूर्व बैठक में उठीं कई मांगें

    Tue Nov 29 , 2022
    नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हितधारकों के साथ जो प्री-बजट मीटिंग की उसमें लोगों ने आयकर में कटौती, रोजगार सृजित करने के लिए कार्यक्रम लाने, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए खर्च बढ़ाने और कुछ उद्योगों को प्रोत्साहन देने जैसी मांगें रखी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 नवंबर को बिजनेस लीडर्स के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved