img-fluid

भोपाल में चल रही आश्रम-3 की शूटिंग में हंगामा, प्रकाश झा के मुंह पर बजरंग दल ने फेंकी स्याही

October 25, 2021

भोपाल। फिल्म निर्देशक प्रकाश झा(film director prakash jha) की वेब सीरीज (web series) आश्रम-3 की शूटिंग (shooting of ashram 3) के दौरान रविवार को बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल(Bhopal) में चल रही सीरीज की शूटिंग (web series Shooting)के दौरान बजरंग दल(Bajrang Dal workers) के कार्यकर्ता सेट पर जबरदस्ती घुस आए और निर्देशक प्रकाश झा (film director prakash jha) के साथ बदसलूकी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने निर्देशक के चेहरे पर स्याही भी फेंकी(Ink was also thrown on the face)। मामले के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो भी बनाया। सामने आए वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता टीम के सदस्यों का पीछा करते हुए उनमें से एक को पकड़ कर मारपीट करते दिख रहे हैं।



सेट पर हंगामा कर रहे बजरंग दल के सदस्यों का कहना है कि बॉबी देओल स्टारर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम हिंदुत्व का अपमान है। ऐसे में जब तक इस सीरीज का नाम नहीं बदला जाता, वह इसका प्रसारण नहीं होने देंगे। मामले में बजरंग दल के एक नेता ने बताया कि प्रकाश झा ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह सीरीज का नाम बदल देंगे।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम अचानक बजरंग दल के सदस्यों की एक भीड़ ने सेट पर हमला कर दिया। सेट पर जबरदस्ती घुस आए इन कार्यकर्ताओं प्रकाश झा मुर्दाबाद, बॉबी देओल मुर्दाबाद और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान वेब सीरीज में काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाने वाले एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे।
इस मामले में बजरंग दल नेता सुशील सुडेले ने कहा कि उन्होंने आश्रम का पहला और दूसरा भाग बनाया और अब तीसरे भाग की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्देशक ने अपनी सीरीज से दिखाया है कि गुरु महिलाओं का शोषण कर रहा है। क्या उनमें चर्च और मदरसों को लेकर ऐसे फिल्म बनाने की हिम्मत है।
इतना ही नहीं बजरंग दल ने उन्हें चुनौती भी दी कि हम यह फिल्म नहीं बनाने देंगे। अभी तक हमने सिर्फ उनका चेहरा खराब किया है। हम बॉबी देओल को ढूंढ रहे हैं। उन्हें अपने भाई सनी देओल से कुछ सीखना चाहिए जिन्होंने देशभक्ति कई फिल्में बनाई है।

Share:

भारत से LAC पर तनाव के बीच चीन ने बदला सीमा कानून

Mon Oct 25 , 2021
नई दिल्ली। चीन(China) ने अपने भूमि सीमाई क्षेत्र के संरक्षण(protection of land border area) और शोषण को लेकर एक नया कानून(New Law) अपनाया है, जिसका मकसद सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा (protect territorial integrity) पर जोर देना है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved