गोंडा। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज (Kaiserganj in Uttar Pradesh) से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के काफिले में शनिवार को गोंडा (Gonda) में बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि दो प्रधानों के समर्थक सेल्फी लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बृजभूषण मौके से निकल चुके हैं।
बताया जा रहा है कि कटराबाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरांव ग्राम पंचायत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में आपसी झड़प हो गई। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंच से नीचे उतरते समय बृजभूषण के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत के प्रधान और पूर्व प्रधान में धक्का-मुक्की हुई। फिर इनके समर्थकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। मौके पर कुर्सियां तोड़ी गई हैं। पुलिस ने स्थित संभाल ली है। भिड़ने वाले दोनों गुट सांसद बृजभूषण के समर्थक हैं और अल्पसंख्यक मोर्चे के सम्मेलन के दौरान नारेबाजी कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved