img-fluid

डेंगू पीडि़त महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजन का आरोप डेंगू की जगह गैस पीडि़त बताकर करते रहे इलाज

October 22, 2021

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
इन्दौर।   डेंगू पीडि़ता (Dengue Victim) की मौत (Death) के बाद परिजनों ने अस्पताल (Hospital) में डॉक्टरों (Doctors) पर लापरवाही (Negligence) का आरोप लगाते हुए हंगामा (Ruckus) किया। मौके पर पुलिस पहुंची, तब जाकर परिजन शांत हुए और भरोसा दिलाया कि इलाज में लापरवाही हुई तो उसकी भी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


आरएपीटीसी (RAPTC) में रहने वाली मनीषा पति प्रमोद निवासी आरएपीटीसी सरकारी क्वार्टर (Government Quarter) की आज सुबह भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई। पति प्रमोद का कहना है कि तीन दिन पहले एक डॉक्टर से जांच कराई तो उसने बताया कि इन्हेें डेंगू (Dengue)  है, इसके बाद बिना देर किए मनीषा को एरोड्रम रोड स्थित भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) में भर्ती कराया गया। मनीषा के पैर और पेट में दर्द हो रहा था। डॉक्टरों ने डेंगू (Dengue) का इलाज नहीं शुरु किया और कहने लगे की इन्हें गैस की समस्या है। गैस का इलाज करते रहे और मनीषा की तबीयत बिगड़ती चली गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का गुस्सा देख मौके पर पुलिस भी पहुंची। बताया जा रहा है कि शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भी पहुंचाया ताकि मौत के कारण का पता चल सके।

Share:

Cm योगी आदित्यनाथ और शिवराज ने गृह मंत्री Amit Shah को दी जन्मदिन की बधाई

Fri Oct 22 , 2021
भोपाल/लखनऊ। देश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) आज 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है। बता दें कि देश के गृह मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved