गोपालगंज: बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में सरस्वती पूजा (saraswati puja) के दौरान बवाल हो गया.सरस्वती पूजा के दौरान युवकों के एक समूह के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों के बीच आपस चाकूबाजी (stabbing) हुई, जिसमें एक युवक की मौत (Death) हो गई और एक गंभीर घायल हो गया. युवकों के बीच हुए इस आपसी झड़प के बाद इलाके में हालात बिगड़ गए. पुलिस को हालाल संभालने के लिए गोलीबारी करनी पड़ी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज में सरस्वती पूजा के दौरान दो युवकों अंकित और हरिओम पर दो अन्य युवक अभय मोहम्मद शहादत और मोहम्मद सोनू मियां द्वारा हमला किया गया. आरोप है कि अंकित और हरिओम पर चाकुओं से हमला किया गया. अभय मोहम्मद शहादत और मोहम्मद सोनू मियां पर चाकूओं से अंकित और हरिओम पर हमला करने का आरोप है. अंकित की मौके पर ही मौत हो गई और हरिओम अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
बवाल के बाद इलाके में दंगे जैसे हालात
घटना के बाद पूरे इलाके में बवाल हो गया, जिसके बाद हालात संभालने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.सरस्वती पूजा के दौरान हुई चाकूबाजी के बाद इलाके में दंगे से हालात हैं. गोपालगंज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का गृह जिला है.
Riot like situation in #Gopalganj of #Bihar, after two youths Ankit and Hariom were stabbed multiple times aby Mohammad Shahadat and Mohammaf Sonu Miyan during #SaraswatiPuja
Ankit d!ed on the spot and hariom is struggling for life in hospital. Gopalganj is home district of Lalu pic.twitter.com/TuQnPdUGfo
— Amitabh Chaudhary (@main_amitabh_) January 28, 2023
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved