रतलाम। शहर में आयोजित हुई 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (13th Mr. Junior Body Building Competition) को लेकर शहर में सियासत गरमा गई है। मंच पर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने महिला शरीर साधकों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई।
इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (Indian Bodybuilding Federation) के बैनर तले शहर के विधायक सभागृह में दो दिवसीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गों के मुकाबलों में महिला साधकों ने संगीत की धुन पर अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में महिला सदस्यों ने भी भाग लिया। जिस मंच पर महिला साधक प्रदर्शन कर रही थीं, उस मंच पर भगवान बजरंगबली की मूर्ति भी विराजित थी। कांग्रेस ने बजरंगबली के सामने इस तरह महिलाओं के प्रदर्शन को अशोभनीय बताया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा एवं कांग्रेस नेता मयंक जाट ने ऐलान किया कि वे आज धानमंडी में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सभी बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित विधायक सभागृह पहुचेंगे और उसे गंगाजल से पवित्र किया जाएगा।
कांग्रेसियों के कमेंट पर भाजपाई भी भडक़े… थाना घेरा
इस मामले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जारी की गई पोस्टों में लिखे कमेंट को लेकर आयोजन समिति के संरक्षक महापौर प्रहलाद पटेल सहित भाजपा के कुछ नेता भडक़ गए और औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करीब ढाई घण्टे तक हंगामा किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved