तुरा: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Chief Minister Conrad Sangma) के कार्यालय पर सोमवार को भीड़ ने हमला कर दिया. इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी (five security personnel) घायल हो गए. हालांकि सीएम संगमा सुरक्षित (CM Sangma safe) हैं. वह अभी भी तुरा में अपने कार्यालय के अंदर हैं, क्योंकि सैकड़ों लोगों ने परिसर को घेर लिया है. गारो हिल्स स्थित नागरिक समाज समूह तुरा में विंटर कैपिटल की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं. समस्या सोमवार शाम को तब और बढ़ गई, जब सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर जमा हो गए और पथराव करने लगे. हमले में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्हें सीएम संगमा के कार्यालय के अंदर लाया गया.
तस्वीरों में घायल सुरक्षाकर्मी फर्श पर पड़े हुए हैं, जबकि कॉनराड संगमा उनकी देखभाल कर रहे हैं. हालांकि संगमा सुरक्षित हैं, लेकिन वह कार्यालय से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने रास्ता बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved