img-fluid

जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 की बहाली के प्रस्ताव पर बवाल, पाक से आए रिफ्यूजियों का छलका दर्द

November 07, 2024

डेस्क: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा (Assembly) में धारा 370 (Article 370) की बहाली को लेकर ले गए प्रस्ताव पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. जम्मू में इस प्रस्ताव के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर से आए रिफ्यूजियों (Refugees) ने प्रदर्शन किया. जहां जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली वाले प्रस्ताव पर विधानसभा में बवाल मचा हुआ है वहीं अब यह बवाल सड़कों (Road) पर भी पहुंच गया है. धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में रह रहे 23000 से अधिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के परिवारों को कहीं ऐसे हक मिले जो उन्हें 70 सालों में नहीं मिले थे.


जम्मू में पाकिस्तान कश्मीर से आए रिफ्यूजियों के नेता लाभा राम गांधी के मुताबिक जब जम्मू कश्मीर विधानसभा से धारा 370 की बहाली को लेकर आवाज़ आती है तो उन्हें काफी दुख होता है. उन्होंने कहा की धारा 370 के रहते उन जैसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आए रिफ्यूजियों को पाकिस्तान का तमगा जम्मू कश्मीर में दिया गया था. गांधी के मुताबिक उसके साथ ही ना तो इन परिवारों को जम्मू कश्मीर में मताधिकार था और ना ही उनके बच्चे सरकारी नौकरियों में जा सकते थे.

Share:

'शैतानी रस्में' शो की अभिनेत्री ऋचा सोनी ने इस छठ पूजा पर किया अपनी बचपन की यादों का खुलासा, जानिए !

Thu Nov 7 , 2024
छठ पूजा एक ऐसा प्रतिष्ठित त्योहार है, जिसे पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में, यह त्योहार कृतज्ञता, प्रकृति, और परंपरा की छटा को बिखेरता नज़र आता है। सूर्य भगवान और छठी मैया को समर्पित यह अनोखा पर्व शताद्धालुओं और प्रकृति के बीच के गहरे रिश्ते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved