डेस्क: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा (Assembly) में धारा 370 (Article 370) की बहाली को लेकर ले गए प्रस्ताव पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. जम्मू में इस प्रस्ताव के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर से आए रिफ्यूजियों (Refugees) ने प्रदर्शन किया. जहां जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली वाले प्रस्ताव पर विधानसभा में बवाल मचा हुआ है वहीं अब यह बवाल सड़कों (Road) पर भी पहुंच गया है. धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में रह रहे 23000 से अधिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के परिवारों को कहीं ऐसे हक मिले जो उन्हें 70 सालों में नहीं मिले थे.
जम्मू में पाकिस्तान कश्मीर से आए रिफ्यूजियों के नेता लाभा राम गांधी के मुताबिक जब जम्मू कश्मीर विधानसभा से धारा 370 की बहाली को लेकर आवाज़ आती है तो उन्हें काफी दुख होता है. उन्होंने कहा की धारा 370 के रहते उन जैसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आए रिफ्यूजियों को पाकिस्तान का तमगा जम्मू कश्मीर में दिया गया था. गांधी के मुताबिक उसके साथ ही ना तो इन परिवारों को जम्मू कश्मीर में मताधिकार था और ना ही उनके बच्चे सरकारी नौकरियों में जा सकते थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved