• img-fluid

    गुना में बारात के दौरान हंगामा, जमकर बरसे लाठी-डंडे, कई लोग घायल

  • November 27, 2022

    गुना । शहर के हड्डीमील इलाके (bone marrow area) में शनिवार रात एक बारात में जमकर बवाल हुआ। स्थानीय निवासियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट (fierce fighting) हुई। पारदी समाज की लड़की को कथित तौर से थप्पड़ मारने पर पूरा विवाद हुआ। मारपीट में लगभग दस लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना वीडियो में भी कैद हो गई।


    शिवपुरी जिले (Shivpuri district) से बारात आई थी। हड्डी मील इलाके में कार्यक्रम चल रहा था। रात लगभग 9 बजे बारात मुख्य स़ड़क पर निकाली जा रही थी। इसी दौरान बारातियों और पारदी समाज के बीच झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि पारदी समाज की एक युवती वहां से निकल रही थी। इसी दौरान किसी बाराती ने उसे शराब के नशे में थप्पड़ मार दिया। युवती ने घर जाकर परिवार वालों को बताया तो वे इकट्ठे होकर पहुंच गए। बारातियों और पारदी समाज मे जमकर मारपीट हुई। लाठी, डंडे, फरसे से हमला किया गया। दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी (heavy stone pelting) भी हुई।

    शिवपुरी के रहने वाले शानू खान ने बताया कि बारात में सभी लोग डांस कर रहे थे। अचानक से कुछ लोगों ने हमला कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में फरसा लगने से गहरी चोट आई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर में 10 टांके आए हैं। बाकी और लोग भी घायल हुए हैं। उन्होंने मोहर सिंह पारदी पर हमला करने का आरोप लगाया है।

    Share:

    चॉकलेट खाने के बाद तेलंगाना के वारंगल में 8 साल के बच्चे की मौत

    Sun Nov 27 , 2022
    हैदराबाद । तेलंगाना के वारंगल में (In Telangana’s Warangal) एक आठ साल के बच्चे (8-Year-Old Child) की चॉकलेट खाने के बाद (After Eating Chocolate) दम घुटने से (Suffocating) मौत हो गई (Died) । चॉकलेट बच्चे संदीप सिंह के गले में फंस गई। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved