• img-fluid

    जामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली कार्यक्रम के दौरान बवाल, दूसरे पक्ष पर दिए बुझाने, रंगोली मिटाने के आरोप

  • October 23, 2024

    नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) के परिसर में मंगलवार को छात्रों के एक समूह की ओर से दिवाली कार्यक्रम (Diwali programme) के दौरान बवाल हो गया। बताया जाता है कि छात्रों ने पहले से सुनिश्चित इलाके में दिए जलाए थे। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli competition) का आयोजन भी किया गया था। आयोजन करने वाले छात्रों का आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए और उन्होंने रंगोली हटा दिया और दीपक भी बुझा दिए। इसके बाद जामिया परिसर में हंगामा हो गया।


    बताया जाता है कि दिवाली कार्यक्रम में कथित बाधा डालने के बाद भड़का हंगामा करीब आधा घंटा तक चला। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का एक वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब दोनों पक्षों के छात्र वहां से चले गए। खबर लिखे जाने तक दोनों गुट में से किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है।

    इस वजह से पुलिस घायल छात्रों की एमएलसी और शिकायत का इंतजार कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को छात्रों के एक वर्ग की ओर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के परिसर में रंगोली प्रतियोगिता और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शाम को करीब 7.30 बजे से यह कार्यक्रम शुरू हुआ।

    दिवाली कार्यक्रम के आयोजकों का आरोप है कि आयोजन स्थल से गुजर रहे छात्रों के एक वर्ग ने पहले रंगोली हटाई, फिर दीपकों को भी बुझा दिया। इसके बाद कार्यक्रम में बाधा डालने वाले दूसरे वर्ग के छात्रों ने वहां मजहबी नारे लगाने शुरू कर दिए। आयोजकों ने जब उनका विरोध किया तो नारे लगा रहे छात्रों ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और झगड़ा शुरू हो गया। हाथापाई में कई लोग घायल हो गए।

    घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद जामिया थाना पुलिस और जिला पुलिस उपायुक्त समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद वहां से सभी छात्रों को हटा दिया गया। जामिया परिसर को शांत कराया गया। जामिया परिसर में हुए इस कथित बवाल और हंगामे का वीडियो मंगलवार देर रात को वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर बढ़ी संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    एबीवीपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि यह एक बेहद शांतिपूर्ण मनाया जाने वाला कार्यक्रम था। इसे एबीवीपी के राष्ट्रीय कला मंच की ओर से आयोजित किया गया था। दीप जलाए गए थे लेकिन कुछ लोगों ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद एक तरफ वंदे मातरम और दूसरी तरफ से ‘अल्ला हू अकबर’ के नारे लगने शुरू हो गए। इस दौरान कुछ छात्रों के बीच हाथापाई भी हुई।

    Share:

    'अमेरिका तब तक संतुष्ट नहीं होगा, जब तक...', पन्नू के मर्डर प्लॉट के आरोपों पर बोला US

    Wed Oct 23 , 2024
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) ने खालिस्तानी (Khalistani) आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (terrorist Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की असफल साजिश रचने को लेकर RAW के एक पूर्व अधिकारी पर आरोप लगाए हैं. इस मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग (State Department) के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि पिछले हफ्ते इस मामले पर भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved