पटना । सेना की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ (Against Agneepath Scheme) बिहार बंद के दौरान हंगामा (Uproar during Bihar Bandh), मुंगेर में (In Munger) बीडीओ की गाड़ी (BDO Vehicle) में तोडफोड की गई (Vandalized) । बिहार के छात्र-युवा संगठन आईसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने शनिवार को बिहार बंद की घोषणा की है।
बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के दावे किए गए हैं। इधर, बंद की सुबह ही शरारती तत्व सक्रिय हो गए और जहानाबाद जिले में एक खड़ी बस और ट्रक में आग लगा दिया। मुंगेर में उपद्रवियों ने तारापुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ की वहीं मसौढ़ी में उग्र प्रदर्शनकारियों द्वारा जमकर पथराव किया गया। मसैढ़ी में सभी दुकानें बंद हो गई। मसौढ़ी और तरेगना रेलवे स्टेशन पर भी पथराव और आगजनी की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टेहटा सहायक थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने खड़ी एक बस में आग लगा दी। जहां आग लगाई गई, वहीं एक ट्रक भी खड़ी थी, जिससे वह भी जल गई।
इस बंद को राजद, विकासशील इंसान पार्टी सहित कई दलों का नैतिक समर्थन भी दिया है। इधर, बंद के दौरान कई स्थानों पर जुलूस निकाला गंया। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए। इधर, बिहार बंद को लेकर प्रशासन और पुलिस सख्त नजर आ रही है। पटना में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पटना में सुबह से ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सड़कों पर घूम-घूमकर सुरक्षा जायजा ले रहे हैं।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी संदिग्ध इलाकों में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई अप्रिय घटनाओं में 170 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने छात्रों से शांतिपूर्वक विरोध करने का आग्रह किया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। इस बीच राज्य के 15 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके तहत सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाबंदी लगा दी गई है। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली : अग्निपथ प्रदर्शन के दौरान एक गिरफ्तार, 18 हिरासत में
दिल्ली पुलिस ने अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना का विरोध कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि 18 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे खैरा मोड की ओर से 50-60 युवक मिलकर एमसीडी कार्यालय के गेट के पास ढांसा बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रहे थे और योजना को वापस लेने के नारे लगा रहे थे।
डीसीपी ने बताया कि इस बीच में सुरेंद्र शर्मा उर्फ फौजी नाम का एक व्यक्ति विरोध में शामिल हुआ और भड़काऊ भाषण से प्रदर्शनकारियों को भड़काना शुरू कर दिया, जिसके चलते कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को तुरंत तितर-बितर किया गया। अधिकारी ने कहा कि 18 प्रदर्शनकारियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और उन पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353 और 332 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved