img-fluid

कमलनाथ के निवास के बाहर हंगामा: टिकट कटने से नाराज विधायक समर्थकों ने खुद पर डाला डीजल, पुलिस ने रोका

October 23, 2023

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रहे विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के समर्थकों ने खुद के ऊपर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाले। पुलिस ने सभी को डीजल डालने से रोका और उनके हाथ से डीजल से भरी बोतल को छीना। पुलिस की समझाइश के बाद कार्यकर्ता माने।


दरअसल, टिकट कटने से नाराज बडनगर विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के समर्थकों ने आज कमलनाथ के बंगले के सामने प्रदर्शन किया। बता दें कि विधायक मोरवाल समर्थक उनका टिकट कटने से नाराज हैं। आज नाराज दावेदार भी भोपाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की। खातेगांव, शाजापुर, निवाड़ी से दावेदारी कर रहे दावेदारों ने उम्मीदवार बदलने की मांग की है। विरोध के बाद कांग्रेस के नेता विधायक मुरली मोरवाल को समझाने पहुंचे हैं। कमलनाथ ने प्रदर्शन कर रहे 10 लोगों को मिलने बुलाया है।

Share:

भारत की 6% आबादी मुकदमेबाजी में उलझी, सुप्रीम कोर्ट नाराज, बोला- लोग रखते हैं न्याय की आस

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने कहा कि लंबित मामले निपटाने (to settle)और सुनवाई (the hearing)टालने के तरीकों पर अंकुश (hook)लगाने के लिए सक्रिय (Active)कदम उठाने तत्काल जरूरत है। अदालत ने कहा कि भारत में लगभग छह प्रतिशत आबादी मुकदमेबाजी में उलझी है, ऐसे में अदालतों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved