• img-fluid

    केरल के निगम कमिश्नर का शव ले जाते वक्त एयरपोर्ट पर हंगामा

  • October 19, 2023

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं लिखा था मृत्यु का कारण, जिसके चलते एयर लाइंस ने शव ले जाने से किया इनकार, बाद में रिपोर्ट अपडेट होने पर रवाना किया शव

    इंदौर। इंदौर स्मार्ट सिटी (Indore Smart City) का दौरा करने के लिए केरल (Kerla) के कोच्चि से 35 अधिकारियों के दल में शामिल निगम कमिश्नर संजीत कुमार (Corporation Commissioner Sanjeet Kumar) का कल इंदौर (Indore) में निधन हो गया था। उनके शव को कोच्चि ले जाने के लिए जब एयरपोर्ट ले जाया गया तो एयर लाइंस द्वारा रोके जाने पर वहां मौजूद लोगों ने हंगामा किया।


    स्मार्ट सिटी (Smart city) के दौरे पर आए संजीत कुमार दल के साथ प्राइड होटल में रुके थे। सुबह जब उन्होंने कमरा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा गया। वे अंदर बेहोश पड़े थे। उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को कॉफिन में रखकर कोच्चि ले जाने के लिए एयरपोर्ट ले जाया गया। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी शव को अगर विमान से कहीं ले जाया जाता है तो पोस्टमार्टम की स्थिति में रिपोर्ट पर मृत्यु का कारण लिखा होना जरूरी है, लेकिन कल जब संजीत कुमार का शव लेकर स्थानीय अधिकारी और उनके परिजन पहुंचे तो रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं था। जब एयर लाइंस अधिकारियों ने कहा कि इसके बिना वे शव को कार्गो से नहीं ले जा सकते हैं तो गुस्साए परिजन और साथ आए अधिकारी नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा करने लगे। इस बीच एयरपोर्ट के अधिकारियों ने आकर उन्हें समझाया तो तुरंत रिपोर्ट को दोबारा एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया और यहां से रिपोर्ट पर मृत्यु का संभावित कारण हार्ट अटैक लिखा गया। इसके बाद शव को मुंबई होते हुए कोच्चि के लिए रवाना किया गया। इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों पर भी सवाल खड़े हुए हैं, जिन्होंने अधूरी रिपोर्ट के साथ शव को रवाना कर दिया।

    Share:

    भूमाफिया दिलीप सिसौदिया की मनी लांड्रिंग केस में जमानत खारिज

    Thu Oct 19 , 2023
    केशव नाचानी को भी नहीं मिली अग्रिम जमानत इंदौर। कई महीने से जेल में बंद भूमाफिया दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक जैन (Land mafia Dilip Sisodia alias Deepak Jain) निवासी गुलमर्ग कालोनी की करोड़ों की गड़बड़ी वाले मनी लांड्रिंग केस (money laundering case) में जमानत पीएमएल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (special judge) की कोर्ट ने खारिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved