अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) के हॉस्टल (Hostel) में नमाज पढ़ने को लेकर विदेशी छात्रों (foreign students) के साथ हुए बवाल के बाद 7 अफगानी छात्रों को हॉस्टल रूम खाली करने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इनमें से 5 छात्र पहले ही हॉस्टल खाली कर चुके हैं। बता दें, पिछले महीने ही कुछ विदेशी छात्रों के हॉस्टल परिसर में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर बवाल मच गया था। इस दौरान बाहर से 20-25 लोगों छात्रो के साथ मारपीट और तोड़ फोड़ की थी। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी। ये मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया था जिसके बाद अफगानिस्तान से एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है उन्होंने या तो अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है या सिर्फ कुछ फॉर्मालिटी बाकी है जिसके लिए हॉस्टल में रहना जरूरी नहीं है। यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक एक बार पढ़ाई खत्म होने के बाद छात्र हॉस्टल सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते। जिन 7 छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा गया है, वो सभी इसी कैटेगरी में आते हैं। गुजरात यूनिवर्सिटी में फिलहाल लगभग 180 विदेशी छात्र हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved