नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाओं के लिए प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया (prelims exam postponed) है. यह परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली थी. नई परीक्षा तिथि की घोषणा (Announcement of new exam date) होने पर उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है.
इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को आयोग के अगले अपडेट का इंतजार करना होगा. यह परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जा सकती है. बता दें कि उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन 1 (जीएस) पर 150 प्रश्न और सीएसएटी (अर्हता प्रकृति) पर 100 प्रश्न दिए जाएंगे. हर सेक्शन को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा के लिए कुल अंक 200 निर्धारित किये गये हैं.
परीक्षा देने जान से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे. जैसे अपना प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अपनी आईडी और उसकी फोटोकॉपी जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड आप ले जा सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved