• img-fluid

    UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, RO-ARO परीक्षा स्थगित और एक दिन में होगा PCS एग्जाम

  • November 14, 2024

    प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी लोक सेवा आयोग के (UPPSC) बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों (Competitive Students) के आंदोलन (Agitation) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) में फैसला लिया गया कि एक दिन पीसीएस (PCS) की परीक्षा एक दिन में होगी. इसके साथ ही RO-ARO परीक्षा के के लिए केमिटी गठित की है, RO-ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. जिनको गिरफ्तार किया गया है उसे छोड़ा जा रहा है.


    सीएम योगी के दखल पर आयोग ने यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया है. आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है, हालांकि RO-ARO 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. आयोग ने दिसंबर महीने में होने वाली इस परीक्षा को टाल दिया है.

    प्रयागराज डीएम रवीन्द्र कुमार ने कहा, यूपीपीएससी द्वारा जल्द ही परीक्षा (पीसीएस) की तारीख जारी की जाएगी. परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही है, प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है, छात्र इसे डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं और हजारों की संख्या में छात्र जमा हैं.

    Share:

    शिंदे से पहले हम BJP के साथ सरकार बनाने वाले थे लेकिन... अज‍ित पवार का बड़ा खुलासा

    Thu Nov 14 , 2024
    मुंबई: महाराष्‍ट्र चुनाव (Maharashtra Election) से पहले एनसीपी नेता अज‍ित पवार (Ajit Pawar) ने बड़ा खुलासा किया है. बताया क‍ि ज‍िस वक्‍त बीजेपी (BJP) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मिलकर सरकार (Goverment) बना रहे थे, उस वक्‍त हम भी पूरी तरह तैयार थे. हम सरकार बनाने वाले थे. सारे व‍िधायकों (MLA) के सिग्‍नेचर कराए ल‍िए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved