देश व्‍यापार

देश में लगातार बढ़ रहा UPI से लेनदेन, अरबों में पहुंचा कारोबार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रयासों से देश डिजिटलीकरण की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface-UPI) और डिजिटल तरीके से बढ़ते लेनदेन के आंकड़े इस सामने हैं।

आपको बता दें कि देश में 2022 के शुरुआती तीन महीने (जनवरी-मार्च) में यूपीआई के जरिये 26.19 लाख करोड़ रुपये के कुल 14.55 अरब से ज्यादा लेनदेन हुए। मात्रा के लिहाज से लेनदेन का यह आंकड़ा 2021 की समान अवधि से करीब 99 फीसदी और मूल्य के हिसाब से 90 फीसदी से ज्यादा है।

हाल ही में वर्ल्डलाइन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, प्रीपेड कार्ड और यूपीआई पी2एम (person to merchant) जैसे विभिन्न भुगतान माध्यमों के जरिये 10.25 लाख करोड़ रुपये के कुल 9.36 अरब लेनदेन हुए। इसमें यूपीआई पी2एम (person to merchant) लेनदेन उपभोक्ताओं के बीच सबसे पसंदीदा भुगतान माध्यम के रूप में उभरा है। इसकी बाजार हिस्सेदारी मात्रा के हिसाब से 64 फीसदी और मूल्य के लिहाज से 50 फीसदी है।



इन एप का सर्वाधिक इस्तेमाल
यूपीआई के जरिये लेनदेन के लिए मात्रा के हिसाब से फोनपे, गूगलपे, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, अमेजन पे, एक्सिस बैंक के एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ।
मात्रा के लिहाज से फोनपे, गूगल पे, पेटीएम की हिस्सेदारी 94.8 फीसदी रही, जबकि मूल्य के हिसाब से तीनों एप का हिस्सा 93% रहा।

रिपोर्ट की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
क्रेडिट कार्ड से तीन महीने में 8.77 लाख करोड़ रुपये के 2.02 अरब लेनदेन हुए।
डेबिट कार्ड के जरिये 1.81 लाख करोड़ रुपये के 94.27 करोड़ लेनदेन हुए।
आधार आधारित भुगतान सेवा के जरिये 840.23 अरब रुपये का भुगतान हुआ, जो सालाना आधार पर 33% ज्यादा है।
मार्च, 2022 तक कुल 60.7 लाख पीओएस मशीन चालू थे।

देश का ई-कॉमर्स बाजार 46.2 अरब डॉलर का है, जिसका आकार 2025 में बढ़कर 188 अरब डॉलर हो जाएगा।
एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आरबीएल बैंक ने सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए।
एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और पीएनबी से सर्वाधिक डेबिट कार्ड जारी किए।

Share:

Next Post

GST परिषद की 47वीं बैठक आज से, कर दरों में हो सकता है बदलाव, केंद्र सरकार मुआवजा देने की...

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्ली। जीएसटी परिषद की मंगलवार से चंडीगढ़ में शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति की व्यवस्था के साथ कुछ वस्तुओं की कर दरों में बदलाव और छोटे ई-कॉमर्स आपूर्तिकर्ताओं को पंजीकरण नियमों में राहत देने जैसे मुद्दों पर विचार हो सकता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली […]