पटना: बिहार में इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज हो चुकी है. एक ओर जहां जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बागी बयानों से महागठबंधन में बड़ी टूट की आशंका जाहीर किसी जा रही है, वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू में भी बड़ा घमासान मचने के आसार नजर आने लगे हैं. दरअसल जेडीयू संसदीय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना में जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ दो दिवसीय बैठक कर रहे हैं. बैठक के पहले दिन कुशवाहा ने कार्यकताओं के संग मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा की. वहीं आज दूसरे दिन की बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल से रविवार की रात एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सोमवार को पटना के होटल मौर्य में मीडिया को संबोधित करने की बात कही है. उपेंद्र कुशवाहा के इस ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. इन चर्चाओं के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा आज कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर जेडीयू से अलग अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट में लिखा था- ‘मैं कल दिनांक 20 फरवरी को अपराह्न 2 बजे पटना के मौर्य होटल में प्रेस एवं मीडिया के साथियों से बात करुंगा।’
मैं कल दिनांक 20 फरवरी को अपराह्न 2 बजे पटना के मौर्य होटल में प्रेस एवं मीडिया के साथियों से बात करुंगा।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) February 19, 2023
जेडीयू कार्यकर्ताओं में नाराजगी की खबर
एएनआई में छपी रिपोर्ट के अनुसार जदयू कार्यकताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को एक नई पार्टी बनाने की इच्छा जाहीर की थी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिलहाल जेडीयू और आरजेडी के बीच जिस डील की बात सामने आ रही है, उससे जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी निराशा है. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को नई पार्टी बनाने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा ने भी जेडीयू कार्यकर्ताओं के बैठक के बाद सोमवार को नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा पूर्व समता पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस या समाजवादी नेता और जद (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के नाम पर नई पार्टी का नाम रख सकते हैं.
‘बैठक में पार्टी के 54 कार्यकर्ताओं ने बताई अपनी पीड़ा’
बता दें, उपेन्द्र कुशवाहा ने रविवार को सिन्हा लाइब्रेरी में बैठक बुलाई थी और इस बैठक का उद्देश्य बताया था कि जेडीयू को बचाना है. इसी को लेकर उन्होंने आह्वान किया था जिसके बाद पूरे बिहार से उनके समर्थक पहुंचे. बैठक में जिस पोस्टर पर सबका ध्यान जा रहा था उसमें जो तस्वीर लगी थी वो बेहद महत्वपूर्ण थी. पोस्टर में उपेन्द्र कुशवाहा के साथ नीतीश कुमार को जगह मिली साथ ही शरद यादव, जॉर्ज फ़र्नाडिस की भी तस्वीर लगी हुई थी, इसके अलावा किसी और को जगह नहीं मिली.
बैठक में सिर्फ पोस्टर के माध्यम से ही नहीं बल्कि उपेन्द्र कुशवाह की तरफ से जो मीडिया को जानकारी दी गई वो भी बेहद महत्वपूर्ण थी. उसमें जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने मीडिया से बताया कि प्रदेश स्तर के कई सचिव, महासचिव और विभिन्न प्रकोष्ठों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया. जितेंद्र नाथ ने कहा कि बैठक में 54 लोगों ने अपनी बात रखी जो पार्टी के लिए परेशान और चिंतित हैं और कई तो अपनी पीड़ा प्रकट करते हुए रोने लगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved