पटना। रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन से अलग हो गए हैं और उन्होंने बिहार में नया गठबंधन तैयार किया है। उन्होंने मंगलवार को पटना में मायावती की बसपा के साथ गठबंधन का एलान किया है। इस गठबंधन में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट पार्टी भी शामिल हुआ है। उपेन्द्र कुशवाहा के इस फैसले के साथ ही बिहार की राजनीति में एक और गठबंधन सामने आया है। कुशवाहा ने पटना में बसपा के साथ गठबंधन का ऐलान किया। इस दौरान जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान बिहार बीएसपी प्रभारी रामजी सिंह गौतम मौजूद थे।
उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को रसातल में पहुंचाया। नीतीश कुमार से बिहार को मुक्त करना जरूरी। नीतीश कुमार 15 साल सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे। आज के विपक्ष से नीतीश को हटाना संभव नहीं। उपेंद्र कुशवाहा ने लालू राज पर भी बोला हमला। बोले- लालू राज में लोग दोनो हाथों से पैसे बटोरते थे। पैसे के बिना कोई काम नहीं होता था। नीतीश कुमार भी पुराने 15 साल की तरह काम कर रही। बिहार में दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है।
आरजेडी और बीजेपी के बीच कुछ चल रहा है
बोले- लालू समय में शिक्षा व्यवस्था कैसी थी इसी से समझें कि लालू अपने दोनो बेटों को मैट्रिक भी पास नहीं करा पाये। आरजेडी और बीजेपी के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है। आरजेडी ने जो निर्णय हाल में लिया है वो इस बात को साबित करती है। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी तुलना फेल विद्यार्थी से कर रहे हैं। 30 नम्बर वाले की तुलना में 17 नम्बर लाकर वाहवाही लूट रहे हैं।
बसपा के बिहार प्रभारी रामजी गौतम बोले, बिहार में यूपी की बसपा जैसी सरकार बनाई जाएगी। मायावती ने यूपी में जैसी सरकार चलाई वैसी सरकार बनेगी। बिहार से अपराध पूरी तरह खत्म किया जायेगा। बिहार में नया विकल्प मिला है जिसे सब समर्थन दें। उपेन्द्र कुशवाहा ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने चिराग को भी साथ आने के लिए न्योता दिया है। कुशवाहा ने कहा कि इस गठबंधन में जो आना चाहे सबका स्वागत है। पार्टी में मची भगदड़ पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमने अपनी नाव मझदार में निकाल दिया है ऐसे में जो कमजोर दिल वाले हैं वो उतरकर भाग रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved