पटना । पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) से नाता तोड़ कर (Breaking up) नई पार्टी (New Party) राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के गठन की घोषणा कर दी (Announced the Formation) ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करेगा। कुशवाहा इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। कुशवाहा ने पटना में जदयू से नाराज लोगों की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को संभालने के लिए पहले जनता ने लालू प्रसाद को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उन्होंने इस विरासत को जब धूमिल करना प्रारंभ किया तो इसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास आ गई। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उनकी विरासत को उसी के हाथों में गिरवी रख दिया, जिनसे बचाकर जनता ने उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी थी।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने उस विरासत को आगे ले चलने का अच्छा काम किया था, लेकिन अंत में वे असफल हो गए। अब जब अंत बुरा तो सब बुरा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद इस विरासत को संभालने के लिए अब तक उतराधिकारी नहीं बनाया और अब वे पड़ोसी के घर उत्तराधिकारी खोज रहे हैं।
कुशवाहा ने कहा कि यही कारण है कि पार्टी के लोगों ने अब निर्णय लिया है कि जननायक के विरासत को संभालने की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार से हिस्सेदारी की बात नहीं है, क्योंकि उनके पास अब कुछ है ही नहीं। उन्होंने कहा कि जो विरासत नीतीश कुमार ने गिरवी रखी है उसे जनता के बीच जाकर तोड़वाने का काम किया जाएगा। कुशवाहा पिछले कई दिनों से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और नेतृत्व पर लगातार निशाना साध रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved