• img-fluid

    अपडेट हो रही वोटर लिस्ट, 30 नवंबर तक लिए जाएंगे दावे-आपत्ति

  • November 22, 2021

    भोपाल। भोपाल जिले की वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) अपडेट हो रही है। 30 नवंबर तक नाम जुड़वाने और हटवाने या संशोधन कराने के लिए दावे-आपत्ति मांगे गए हैं। इसके बाद सभी बूथ पर वोटर लिस्ट लगेगी। जिसमें वोटर अपने नाम देख सकेंगे। यदि कोई गलती है तो उसे भी सुधरवा सकेंगे। जिला प्रशासन ने 1 नवंबर को निर्वाचन नामावली के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया था। इस पर दावे-आपत्ति 30 नवंबर तक मांगे जा रहे हैं। प्रत्येक बीएलओ सेंटर पर 4 दिन कैम्प भी लगाए गए। जहां वोटर लिस्ट में त्रुटि सुधार संबंधी फार्म जमा किए गए। जिले के हर मतदान केंद्र पर 30 नवंबर तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी। वोटर लिस्ट में देख सकेंगे कि लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। यदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है। यदि कोई गलती है तो फॉर्म-8 भरकर गलती को सुधरवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए फार्म-6 भरकर उसके अपने पता और आयु संबंधी दस्तावेज संलग्न कर वे बीएलओ को जमा करें। इसी प्रकार बीएलओ मतदाता को नए परिचय पत्र तैयार कराकर देंगे।


    ऐसे मतदाता जो नाम संबंधी का नाम आयु एवं पता में संशोधन कराना चाहते हैं, वह फार्म-8 भरकर सुधार संबंधी आवश्यक दस्तावेज लगाकर संशोधन कराए जाने के लिए फॉर्म-8 बीएलओ को जमा कर सकते हैं। जो मतदाता अन्य जगह चले गए हैं, वे लिस्ट से नाम हटवाने के लिए फार्म-7 भरकर दे सकते हैं। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं, उनके परिवार से बीएलओ नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई कर सकते हैं।

    Share:

    मध्य प्रदेश में 11 जनवरी तक चलेगा बाघ गणना का पहला चरण, 13 वन क्षेत्र में कैमरे लगाए

    Mon Nov 22 , 2021
    जनवरी 2022 के अंत तक होगी बाघों की गणना। देश में पांचवीं बाघ गणना इन दिनों प्रगति पर है भोपाल। बाघ गणना का पहला चरण 17 नवंबर को शुरू हो गया है, जो मध्य प्रदेश में 11 जनवरी 2022 तक चलेगा। प्रदेश की नौ हजार बीटों को चार चरणों में बांटकर बाघों की उपस्थिति के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved