नई दिल्ली (New Delhi) । अगर आप अगले कुछ महीनों में नई मोटरसाइकिल (Motorcycle) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच 350cc, 450cc और 650cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल खूब पॉपुलर है। इसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। अब कंपनी जल्द रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही। इसके अलावा, कंपनी एक नई 350cc की बॉबर मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे भारतीय बाजार में गोवा क्लासिक 350 के नाम पर जाना जा सकता है। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड की 2 अपकमिंग मोटरसाइकिल के बारे विस्तार से।
Updated Royal Enfield Classic 350
बीते कुछ समय से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मार्केट में मुकाबला बुलेट 350, हंटर 350 और उल्का 350 जैसी मोटरसाइकिल से होता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अपडेट करने की तैयारी कर रही है जिससे ग्राहकों को पहले से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349cc का मौजूदा इंजन दिया जाएगा जो 20bhp की अधिकतम पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
Royal Enfield Goan Classic 350
रॉयल एनफील्ड जल्द 300 से 350cc बॉबर सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है। इस सेगमेंट में पहले से ही जावा और येज्दी जैसी मोटरसाइकिल का दबदबा है। अपकमिंग सिंगल–सीट बॉबर वेरिएंट में स्टैंडर्ड क्लासिक की तुलना में ऊंचे हेंडलबार और व्हाइटवॉल टायर जैसे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड गोवा क्लासिक 350 आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, कंपनी में अब तक इसके लॉन्च डेट का कोई भी ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved