• img-fluid

    Bajaj Pulsar N160 का अपडेटेड वर्जन इस महीने होगा Launch, महंगी स्पोर्ट्स बाइक को देगी टक्कर

  • June 05, 2022


    नई दिल्ली। अगर आप भी पल्सर बाइक लेने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार खत्म हुआ क्योंकि बजाज ऑटो Pulsar N160 के अपडेटेड वर्जन को इसी महीने लॉन्च करने के लिए तैयार है। सबसे बड़ी पल्सर, F250 और N250 के बाद, बजाज बिल्कुल नई पल्सर N160 तैयार कर रहा है और इसकी लॉन्चिंग जून के दूसरे पखवाड़े में होने की उम्मीद है। पल्सर की नई N160 बाइक, N250 से काफी मिलती जुलती है। मिलती-जुलती विशेषताओं में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट और स्लीक आइब्रो के आकार के एलईडी डीआरएल शामिल हैं। बॉडी पैनल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा N250 से मिलता-जुलता है। सीट डिजाइन, ट्रेपोजॉइडल रियर व्यू मिरर, ग्रैब रेल, स्विंगआर्म, टेल सेक्शन और टेल लाइट में भी समानताएं स्पष्ट हैं।


    नई पल्सर N160 बाइक में क्या है अलग
    पल्सर N250 के विपरीत, जिसमें कि अपसाइड साइड एग्जॉस्ट है, नए N160 में अंडरबेली एग्जॉस्ट होगा। पल्सर NS160 एक 160.3 सीसी मोटर द्वारा संचालित है। यह बाइक 9,000 rpm पर 17.2 PS की मैक्सिमम पावर और 7,250 rpm पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। पल्सर N160 को किक स्टार्टर के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा, जैसा कि मौजूदा मॉडल के साथ उपलब्ध है। ब्रेकिंग सिस्टम में सिंगल चैनल ABS के साथ इंटीग्रेटेड दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं।

    क्या होगी कीमत
    नई पल्सर N160 कीमतों में मामूली उछाल देख सकती है। मौजूदा मॉडल 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। नई पल्सर N160 अभी भी सेगमेंट में सबसे सस्ती होगी।

    Share:

    एमपी में फिर काले हिरणों का शिकार, अंग काटकर ले गए शिकारी

    Sun Jun 5 , 2022
    हरदा। मध्‍यप्रदेश में पिछले महीनों में काले हिरणों (black bucks) के शिकार होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में गुना में जिस तरह काले हिरणाों (black bucks) का शिकार किया गया और उसके बाद हुई कार्यवाई सभी ने देखी। ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला है। बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved