• img-fluid

    जल्दी से Update करें अपना Facebook, किए गए यह खास बदलाव, जानिए सबकुछ

  • August 16, 2021

    नई दिल्ली. सोशल मीडिया की लोकप्रियता कई सारे मुद्दों पर बातचीत शुरू करती है. जहां आज यह लोगों के लिए एक अनिवार्यता बनती जा रही है वहीं इसके नुकसान भी कम नहीं हैं. साइबर क्राइम एक बहुत बड़ा उदाहरण है. ऐसे में, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने अपनी तरफ से एक कोशिश की है, जिसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का नाम दिया गया है. वॉट्सएप ने इस फीचर की शुरूआत की और लोगों को इससे परिचित किया. अब, फेसबुक भी अपने नये अपडेट के तहत इस फीचर को ला रही है.

    एन्क्रिप्शन क्या होता है?
    एन्क्रिप्शन से जो भी मैसेज आप किसी को भेजते हैं, उसे केवल आप और जिसे आप ने मैसेज भेजा है, वह देख सकेगा. आज के समय में स्मार्टफोन्स और मैसेजिंग एप्स पर यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन एक आवश्यकता बन गई है.

    फेसबुक पर एन्क्रिप्शन!
    रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर एप पर दिन की 150 मिलियन औडियो या वीडियो कॉल्स होती हैं और ऐसे में कंपनी को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की काफी जरूरत महसूस हुई है. फेसबुक के नए अपडेट में अब फेसबुक मैसेंजर पर होने वाली सभी वीडियो और औडियो कॉल्स एन्क्रिप्टिड रहेंगी. फेसबुक मैसेंजर की प्रोडक्ट मैनेजमेन्ट निदेशक रूथ क्रिचेली ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जैसे ही आपके मैसेज आपने फोन से किसी और को भेजे जाएंगे, उन्हें रीसीव करने वाले के अलावा और कोई नहीं जान पाएगा, फेसबुक भी नहीं. कॉल्स के साथ भी यही होगा.


    आपको बता दें कि फेसबुक मैसेंजर पर चैट्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन 2016 में ही ले आया गया था लेकिन जैसे वॉट्सएप में यह डिफ़ॉल्ट ऑप्शन होता है, यहां इसे चुनना पड़ता है. साथ ही, फेसबुक ने बताया है कि वे मैसेंजर एप की ग्रुप चैट्स और इंस्टाग्राम के लिए भी इस फीचर को लाना चाहते हैं और आने वाले हफ्तों में इसके लिए टेस्टिंग शुरू हो सकती है. जहां काफी यूजर्स इस फीचर से खुश हैं वहीं कानून से जुड़े लोगों का यह कहना है कि इस फीचर से उन्हें काफी दिक्कत हो सकती है क्योंकि उनके हिसाब से यह फीचर चोरों और आतंकवादियों जैसे लोगों के लिए एक सुरक्षा कवच बन सकता है.

    फेसबुक के अपडेट से और क्या बदलेगा…
    फेसबुक का कहना है कि कई बार यूजर्स नहीं चाहते कि उनके मैसेज चैटबॉक्स में बने रहें. इसलिए अब फेसबुक यह फीचर लेकर आई है जिसमें यूजर अपने मैसेज को 5 सेकंड से लेकर 24 घंटे की सीमा में डिलीट कर सकेंगे और वह मैसेज गायब हो जाएगा.

    Share:

    पिकनिक स्पॉट पर फिर हादसा, कुंड में डूबा युवक

    Mon Aug 16 , 2021
    मोबाइल-पर्स नहीं मिला…दोस्तों की कहानी पर परिजनों ने जताई शंका इंदौर। पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर कल फिर एक युवक (Youth) की डूबने (Drowning) से मौत (Death) हो गई। वह दोस्तों के साथ गया था। हालांकि परिजन मौत को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। उसका पर्स (Purse), मोबाइल (Mobile) और कपड़े (Clothes) भी नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved